भारतीय सेना ने व्‍हाट्सऐप जैसा मैसेजिंग ऐप लॉन्‍च किया, पूरी तरह है देसी

भारतीय सेना ने व्‍हाट्सऐप जैसा मैसेजिंग ऐप लॉन्‍च किया, पूरी तरह है देसी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्लीभारतीय सेना ने गुरुवार को आंतरिक संचार के लिए एएसआईजीएमए नामक एक नए ‘मैसेजिंग एप्लिकेशन’ की शुरुआत की। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एएसआईजीएमए (आर्मी सिक्योर इंडीजीनियस मैसेजिंग एप्लिकेशन) को पूरी तरह से सिग्नल कोर के अधिकारियों की एक टीम ने विकसित किया है।

सेना ने कहा, ‘नई एप्लिकेशन को आर्मी वाइड एरिया नेटवर्क (एडब्ल्यूएएन) मैसेजिंग एप्लिकेशन के प्रतिस्थापन के रूप में सेना के आंतरिक नेटवर्क पर तैनात किया जा रहा है, जो पिछले 15 वर्षों से सेवा में है।’

बयान में कहा गया है कि ‘बीस्पोक मैसेजिंग एप्लिकेशन’ भविष्य की सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है। इसमें कहा गया है, ‘यह भविष्य के लिए तैयार मैसेजिंग एप्लिकेशन सेना की वास्तविक समय डेटा स्थानांतरण और मैसेजिंग आवश्यकताओं को पूरा करेगा, विशेष रूप से वर्तमान भू-राजनीतिक सुरक्षा वातावरण की पृष्ठभूमि में और यह भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुरूप है।’

बयान में कहा गया है कि भारतीय सेना विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के बाद कागज रहित कामकाज की दिशा में पर्याप्त कदम उठा रही है।

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.