बच्‍चों को कोरोना वैक्‍सीन कब तक? नीति आयोग के सदस्य पॉल ने दिया जवाब

बच्‍चों को कोरोना वैक्‍सीन कब तक? नीति आयोग के सदस्य पॉल ने दिया जवाब
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
कोविड-19 से बचाव के लिए बच्चों को टीका दिए जाने के संबंध में (एनटीएजीआई) की ओर से अभी तक कोई सिफारिश नहीं की गई है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी. के. पॉल ने शुक्रवार को यह बात कही। पॉल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘टीम इस संबंध में कई स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं का अध्ययन कर रही है।’’

उन्होंने कहा कि एनटीएजीआई की अक्सर बैठकें होती हैं जहां इस बारे में व्यवस्थित रूप से गौर किया जा रहा है। हमें बच्चों के टीकाकरण पर अभी तक कोई सिफारिश नहीं मिली है। वे इस संबंध में तथा टीके के अन्य पहलुओं की जांच कर रहे हैं।’’

वयस्कों के लिए टीके की बूस्टर खुराक से जुड़े एक सवाल पर पॉल ने कहा, ‘‘हम इस संबंध में वैश्विक वैज्ञानिक अध्ययनों पर नजर रख रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि बूस्टर खुराक पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोई रुख नहीं अपनाया है। पॉल ने कहा, ‘‘इस पर विचार हो रहा है। लेकिन डब्ल्यूएचओ ने स्पष्ट रूप से प्राथमिक टीकाकरण को सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता के रूप में पूरा करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला है। हमारी सोच, दृष्टिकोण भी उसी नजरिए से जुड़ा हुआ है कि हमें दोनों खुराक के साथ सभी लोगों के टीकाकरण का कार्य पूरा करना है।’’

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.