'जंग में एयरफोर्स का अहम रोल, ताकत और बढ़ानी होगी', IAF की कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में बोले रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री ने बुधवार को इंडियन एयरफोर्स की कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भविष्य की लड़ाइयों में एयरफोर्स का रोल अहम है और एयरफोर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर अपनी क्षमताएं और बढ़ानी चाहिए। एयरफोर्स चीफ ने इंडियन आर्मी और इंडियन नेवी के साथ जॉइंट ट्रेनिंग की जरूरत पर जोर दिया। इंडियन एयरफोर्स की यह कमांडर्स कॉन्फ्रेंस शुक्रवार तक चलेगी। इसमें बॉर्डर पर हालात की चर्चा तो की ही जाएगी साथ ही एयरफोर्स की तैयारियों पर एयरफोर्स कमांडर्स बात करेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मिलिट्री थिएटराइजेशन में सभी पक्षों का इनपुट ध्यान में रखा जाएगा। थिएटर कमांड का स्ट्रक्चर किस तरह का होगा इस पर सभी विकल्पों को परखा जाएगा उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा। दरअसल थिएटर कमांड के ढांचे को लेकर इंडियन एयरफोर्स ने अपनी आशंकाएं जताई थी। जिसके बाद एक एक्सपर्ट कमिटी का गठन किया गया जो सभी पहलुओं को देख रही है।
मिलिट्री थिएटराइजेशन का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि जॉइंटनेस बेहद जरूरी है और कोई भी स्ट्रक्चर बनाने से पहले सभी विकल्पों को जांचा जाएगा और सभी पक्षों के इनपुट का ध्यान रखा जाएगा। राजनाथ सिंह ने उच्च स्तर की ऑपरेशनल तैयारियों के लिए और बेहद शॉर्ट नोटिस में रिस्पॉन्ड करने की एयरफोर्स की क्षमता की सराहना की। उन्होंने बॉर्डर पर बदलते हालात का जिक्र करते हुए कहा कि आर्म्ड फोर्सेस को शॉर्ट नोटिस पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स