श्रीनगर में पुलिस टीम पर ग्रेनेड हमला, पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल, सर्च ऑपरेशन जारी
श्रीनगर में आतंकियों ने बुधवार शाम को ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमले क बाद अतिरिक्त जवानों ने मौके पर आकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ताकि आतंकियों का पता लगाया जा सके।
जानकारी के अनुसार, श्रीनगर की आली मस्जिद ईदगाह इलाके में आतंकियों ने अचानक से पुलिस टीम पर ग्रेनेड हमला कर दिया। जिसकी चपेट में एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक आ गया। धमाके से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। उसके बाद अतिरिक्त जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया। दोनों घायलों को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। उनकी हालत खतरे में बनी हुई है।
घायलों की पहचान पुलिसकर्मी सज्जाद अहमद बट निवासी नारवाला और एजाज अहमद बट निवासी हवल के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौके पर जाकर जांच की गई है। अभी तक के हालात को देखकर लगता है कि आतंकियों की तरफ से किसी वाहन से चलते हुए ग्रेनेड को फेंका गया था। जिससे की निशाना चूक गया और भीड़ में नहीं फटा। पुलिस का कहना है कि आतंकियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स