Cruise Rave Party: ड्रग पार्टी से BYJU'S का क्या कनेक्शन, आखिर ट्विटर पर क्यों करने लगा ट्रेंड?
बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत आठ लोगों को शनिवार को मुंबई में एक लग्जरी क्रूज लाइनर पर रेव पार्टी से सबंधित मामले में हिरासत में लिया गया था। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau ) ने रविवार को आर्यन सहित कुछ को गिरफ्तार कर लिया।
सभी आठ की पहचान आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नूपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा के रूप में हुई है। इनमें मोहक, नूपुर और गोमित दिल्ली के रहने वाले हैं। मोहक और नूपुर दोनों फैशन डिजाइनर हैं। जबकि गोमित एक हेयर स्टाइलिस्ट हैं।
रेड की खबरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा आर्यन पर होने लगी। नेटिजेन के निशाने पर बायजूस और शाहरुख खान आ गए। लोग BYJU’S पर सवाल उठाने लगे। वो यह पूछने लगे कि शाहरुख को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाकर कंपनी क्या संदेश दे रही है। कइयों ने कहा कि क्या शाहरुख खान अपने बच्चे को यही सिखा रहे हैं। शाहरुख आईआईटी एस्पिरेंट्स के लिए बायजूस कोचिंग को प्रमोट करने में बिजी हैं और बेटा ड्रग रेव पार्टियों में हिस्सा लेने में व्यस्त है। सोशल मीडिया पर BYJU’S का भी लोगों ने मजाक बनाया। एक ट्विटर यूजर ने कहा- रेव पार्टी कैसे करें? बायजूस की ऑनलाइन क्लास में जुड़ा नया सिलेबस। नेटिजेन ने शाहरुख को BYJU’S के ब्रांंड एंबेसडर के तौर पर हटाने की अपील की।
इस पूरे वाकये के बाद लोगों ने ट्विटर पर कुछ इस तरह से BYJU’S और शाहरुख खान पर प्रतिक्रिया देनी शुरू की।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स