PM मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
नई दिल्ली
की अध्यक्षता में मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक हुई जिसमें कई नीतियों को लेकर प्रस्तुति दी गई। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में शासन एवं नीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।
की अध्यक्षता में मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक हुई जिसमें कई नीतियों को लेकर प्रस्तुति दी गई। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में शासन एवं नीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि बैठक में इसको लेकर भी चर्चा की गई कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किस तरह और प्रभावी ढंग से लोगों तक पहुंचाया जाए।
यह बैठक राष्ट्रपति भवन के सभागार में हुई और करीब पांच घंटे तक चली। प्रधानमंत्री मोदी नियमित रूप से मंत्रिपरिषद की बैठकें करते हैं जिनमें मंत्री महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रस्तुति देते हैं। इन बैठकों से मंत्रियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की ताजा जानकारी मिलने में मदद मिलती है।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स