बढ़ेगी एयर फोर्स की ताकत, CCS ने 56 सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की खरीद को दी मंजूरी

बढ़ेगी एयर फोर्स की ताकत, CCS ने 56 सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की खरीद को दी मंजूरी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार को एक अहम फैसले में भारतीय वायु सेना के पुराने एवरो बेड़े को हटाने के लिए 56 सी-295 परिवहन विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी।

रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार 16 विमान एयरबस डिफेंस एंड स्पेस से खरीदे जाएंगे जो उड़ान भरने की स्थिति में होंगे। इसके अलावा 40 विमान कंपनी की तरफ से भारत में टाटा के साथ एक समूह (कंसोर्टियम) के हिस्से के तहत बनाए जाएंगे।

रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘आज, सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति ने भारतीय वायु सेना के लिए एयरबस डिफेंस एंड स्पेस एसए, स्पेन से 56 सी-295एमडब्ल्यू परिवहन विमानों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’

सी-295एमडब्ल्यू विमान नई तकनीक के साथ 5 से 10 टन क्षमता वाला परिवहन विमान है जो वायुसेना के पुराने पड़ गए एवरो विमान की जगह लेगा।

मंत्रालय ने कहा, ‘करार पर हस्ताक्षर करने के 48 महीनों के भीतर स्पेन से 16 विमानों की उड़ान भरने की स्थिति में आपूर्ति की जाएगी जबकि 40 विमानों का निर्माण करार पर हस्ताक्षर के 10 वर्षों के भीतर टाटा कंसोर्टियम की तरफ से भारत में किया जाएगा।’

मंत्रालय ने कहा, ‘यह अपनी तरह की पहली परियोजना होगी जिसमें एक निजी कंपनी की तरफ से भारत में किसी सैन्य विमान का निर्माण किया जाएगा…।’

मंत्रालय के अनुसार इस परियोजना से भारत में एयरोस्पेस क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और देश भर में फैले कई एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) विमान के कुछ हिस्सों के निर्माण में शामिल होंगे। उम्मीद है कि इससे उच्च कौशल वाले 600 रोजगार, 3000 से अधिक अप्रत्यक्ष रोजगार और मध्यम कौशल के अतिरिक्त 3000 रोजगार सृजित होंगे तथा 42.5 लाख से अधिक कार्य घंटे पैदा होंगे।

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.