काबुल एयरपोर्ट में जहां पर धमाका हुआ हम बिल्कुल उसी जगह पर बैठे थे…भारत लौटे इस शख्स की आपबीती सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी

काबुल एयरपोर्ट में जहां पर धमाका हुआ हम बिल्कुल उसी जगह पर बैठे थे…भारत लौटे इस शख्स की आपबीती सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल गुरुवार को एक के बाद एक दो आत्मघाती हमलों से दहल गई। काबुल एयरपोर्ट पर हुए विस्फोटों में अभी तक 13 लोगों के मौत की खबर सामने आई है जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। अफगानिस्तान के लोगों के जेहन में इस वक्त क्या बीत रही होगी कोई भी उस दर्द को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। तालिबान के कब्जे के बाद हर शख्स वहां से भागना चाहता है। और इसी के कारण एयरपोर्ट पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत से अफगान सुरक्षा एजेंसी में काम करने वाले एक भारतीय से फोन लाइन पर बात की। उन्होंने बताया कि इस वक्त काबुल हवाई अड्डे के हालात कैसे हैं।

22 अगस्त को लौटे थे प्रवीण22 अगस्त के दिन काबुल एयरपोर्ट से भारत लौटे प्रवीण अफगान की सुरक्षा एजेंसी के लिए काम करते थे। उन्होंने बताया कि इस वक्त वहां का मंजर भयावह है। एयरपोर्ट के हालात बहुत खराब हैं। हजारों लोग मुल्क छोड़ना चाहते हैं और कई कई दिनों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। प्रवीण ने बताया कि जिस जगह पर ब्लास्ट हुआ वह भी बिल्कुल उसी जगह पर बैठे थे और फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे। 17,18,19 तक वह वहीं एयरपोर्ट पर ही बैठे रहे।

‘हर जगह तालिबानियों का पहरा’उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर एंबेसी का गेट है और उसके बाहर पूरे तालिबानी खड़े हुए हैं। वो लोग औरतों को, बच्चों को और वहां पर रहने वाले सिविलयन्स को मार रहे हैं। प्रवीन ने बताया कि एयरपोर्ट तक जाना बहुत मुश्किल भरा था। हर जगह तालिबानी मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि जहां पर वो ठहरे हुए थे वहां से एयरपोर्ट केवल एक किलोमीटर था। सुबह 7 बजे ये लोग एयरपोर्ट पहुंच गए लेकिन तालिबानियों ने 1 बजे तक वहां बैठाए रखा।

और भी भयानक होगा वहां का मंजरप्रवीण ने बताया कि न्यूज चैनलों में जैसा नजर आ रहा है वहां के हालात उससे भी ज्यादा नाजुक होंगे। जानकारी मिल रही है कि 77 लोग घायल हुए हैं लेकिन मुझे लगता है कि ये आंकड़ा कम बताया जा रहा है। जिस जगह पर ब्लास्ट हुए हैं वहां पर बहुत भीड़ थी। प्रवीण ने बताया कि ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है क्योंकि वहां पर इतनी भीड़ थी सिर्फ लोगों के सिर ही दिख रहे थे। वहां के हालात हम बता नहीं सकते बस हर अफगानी अपना मुल्क छोड़ना चाहता है।

पूरा मामलाकाबुल एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम को हुए लगातार दो विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया है कि दूसरा धमाका यूएस आर्मी के सैनिकों को निशाना बनाकर किया गया था। पेंटागन ने बताया कि काबुल हवाई अड्डे के पास स्थित बैरन होटल में या उसके करीब अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाकर एक औऱ धमाका किया गया है। इसमें कई अमेरिकी सैनिक और आम नागरिक हताहत हुए हैं। हालांकि, अमेरिका ने अभी तक किसी के मौत की पुष्टि नहीं की है। उधर, राष्ट्रपति जो बाइडन कई बार चेतावनी दे चुके हैं कि अगर अमेरिकी नागरिकों पर हमला किया जाता है तो वह तुरंत और कड़ी सैन्य प्रतिक्रिया देंगे।

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.