गुजरात: पत‍ि ने सायनाइड देकर पत्नी को मार डाला, एक महीने बाद जान पाई पुल‍िस, क‍िया अरेस्‍ट

गुजरात: पत‍ि ने सायनाइड देकर पत्नी को मार डाला, एक महीने बाद जान पाई पुल‍िस, क‍िया अरेस्‍ट
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

भरूच (गुजरात)
ने हत्‍या की सनसनीखेज वारदात का खुलासा क‍िया है। गुजरात के अंकलेश्वर के एक प्राइवेट अस्पताल में करीब एक महीने पहले एक शख्‍स ने अपनी पत्नी की खौफनाक तरीके से हत्‍या की। आरोपी ने पत्‍नी की ड्रिप बोतल में सायनाइड का घोल डालकर उसकी हत्या कर दी। पुल‍िस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर ल‍िया। अंकलेश्वर सिटी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वैवाहिक कलह के कारण आरोपी ने अपराध को अंजाम दिया।

पुल‍िस ने बताया क‍ि उर्मिला वसावा (34) को सीने में दर्द के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आने के बाद हत्‍या की सनसनीखेज वारदात का मामला उजागर हुआ। फॉरेंसिक रिपोर्ट से साबित हुआ कि वसावा की मौत सायनाइड के कारण हुई। अंकलेश्वर में एक कारखाने में काम करने वाले जिग्नेश पटेल ने ही अपनी पत्नी वसावा को इजेक्शन के जरिए जहर दिया।

आरोपी पत‍ि गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सायनाइड दिए जाने के तुरंत बाद महिला की मौत हो गई थी और उस वक्त दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया था। महिला को इलाज के लिए आठ जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह घटना उस वक्त हुई थी जब अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद नहीं थे। अधिकारी ने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) से रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने पटेल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.