बीजेपी पर उद्धव ठाकरे का तगड़ा हमला- नहीं बर्दाश्‍त करेंगे धमकाने वाली भाषा

बीजेपी पर उद्धव ठाकरे का तगड़ा हमला- नहीं बर्दाश्‍त करेंगे धमकाने वाली भाषा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

मुंबईमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को बीजेपी पर तगड़ा हमला किया। उन्‍होंने कहा कि धमकाने वाली भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसे बोलने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने बीजेपी विधायक प्रसाद लाड की कथित टिप्पणी के मद्देनजर यह बयान दिया है। लाड ने कहा था कि अगर जरूरी हुआ तो मुंबई में ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के मुख्यालय शिवसेना भवन को ध्वस्त कर दिया जाएगा। हालांकि, बाद में उन्होंने टिप्पणी को वापस ले लिया और खेद व्यक्त करते हुए कहा कि मीडिया ने उनकी बात को तोड़मरोड़ कर पेश किया था।

यहां बीडीडी चॉल पुनर्विकास परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ठाकरे ने अपनी तीन पार्टियों वाली महा विकास आघाड़ी सरकार को ट्रिपल सीट सरकार बताया। सरकार में शिवसेना के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस शामिल हैं। हिंदी फिल्म ‘दबंग’ के एक डायलाग को याद करते हुए कि ‘थप्पड़ से डर नहीं लगता’, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘किसी को भी हमें थप्पड़ मारने की भाषा नहीं बोलनी चाहिए क्योंकि हम इतना जोर का थप्पड़ पलट कर मारेंगे कि दूसरा व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा।’

‘चॉलों में क्रांतिकारियों ने दिया अपना जीवन’
सीएम ठाकरे ने चॉल पुनर्विकास परियोजना के लाभार्थियों से परियोजना पूरी होने के बाद लालच में नहीं पड़ने को कहा। ठाकरे ने कहा, पुनर्विकास में मराठी संस्कृति को किसी भी कीमत पर संरक्षित किया जाना चाहिए क्योंकि चॉलों की एक ऐतिहासिक विरासत है, जहां क्रांतिकारियों ने अपना जीवन दिया है और ये संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन के साक्षी भी हैं। कार्यक्रम में मौजूद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि बीडीडी चॉल की विरासत की रक्षा की जानी चाहिए और मराठी भाषी लोगों को पुनर्विकसित घरों में ही रहना चाहिए।

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.