UP के शामली में ये क्या हो रहा! बरसों से थे फरार, अब 1 महीने में 22 गैंगस्टरों ने किया सरेंडर

UP के शामली में ये क्या हो रहा! बरसों से थे फरार, अब 1 महीने में 22 गैंगस्टरों ने किया सरेंडर
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

शामली
के जिस शामली () में एक समय बदमाशों का खौफ रहता था, वहां पिछले एक महीने से उनके सरेंडर () करने का दौर जारी है। बुधवार को भी 6 गैंगस्टरों ने कैराना कोतवाली पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर किया। सरेंडर करने पहुंचे फुरकान, फरमान, तासीम, इनाम, नौशाद और हाशिम ने पुलिस के सामने ही अपराध से दूर रहने की कसम खाई। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से पहले आरोपियों ने कहा कि वह जेल से वापसी के बाद सामान्य जीवन जिएंगे।

पुलिस के मुताबिक, करीब पांच महीने पहले समाजवादी पार्टी के विधायक चौधरी नाहिद हसन और उनकी मां तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों पर गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आठ आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जबकि 16 आरोपी सरेंडर कर चुके हैं। इसी मामले में छह आरोपियों ने बुधवार को कैराना कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया। इस तरह इस केस में अब तक कुल 30 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।

शामली में कैसे शुरू हुआ बदमाशों के सरेंडर का सिलसिला? पिछले हफ्ते शुक्रवार को ही गैंगस्टर के तीन आरोपी मोमीन, इंतजार और मंगता ने पुलिस के सामने सरेंडर किया था। पिछले एक महीने के दौरान शामली में बदमाशों के थाने पहुंचकर खुद सरेंडर करने का ट्रेंड चल पड़ा है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कि पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे इन बदमाशों पर कानूनी कार्रवाई का दबाव बनाया। इसके अलावा पिछले कुछ महीने में प्रदेश में कई जगह पुलिस एनकाउंटर्स () की घटनाओं ने भी इनके मन में डर बनाने का काम किया। नतीजा है कि गैंगस्टर अपने आप थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं।

SP ने बताया, एक महीने में 22 गैंगस्टरों ने किया सरेंडरशामली के एसपी सुकीर्ति माधव ने
एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में कहा, ‘पिछले एक महीने में हमने लंबे समय से वांछित चल रहे गैंगस्टर्स पर शिकंजा कसा है। कई नोटिसों, मुनादी के बाद भी पुलिस के सामने पेश न होने वाले इन बदमाशों की संपत्ति कुर्क की प्रक्रिया भी शुरू की गई थी। लगातार बढ़ते कानूनी दबाव का नतीजा यह हुआ है कि पिछले एक महीने में अब तक 22 गैंगस्टर्स सरेंडर कर चुके हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा यह अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा।’

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.