समाज का माहौल खराब करने वालों से कैसे निपटा जाए, कार्यकर्ताओं को बीजेपी देगी ट्रेनिंग

समाज का माहौल खराब करने वालों से कैसे निपटा जाए, कार्यकर्ताओं को बीजेपी देगी ट्रेनिंग
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देगी कि कैसे उन लोगों की पहचान करनी है जो सामाजिक समरसता खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और यह बताएगी कि कैसे इन लोगों से निपटना है। उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने हैं और यूपी इस लिहाज से संवेदनशील राज्य माना जाता है। बीजेपी का अनुसूचित जाति (एससी) मोर्चा जल्द ही कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने की शुरूआत करेगा। प्रशिक्षण में सरकार की स्कीमों को लोगों तक पहुंचाने के साथ ही सामाजिक समरसता खराब करने की कोशिश कर रहे लोगों की पहचान करने की का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्या ने कहा कि कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा कि किस तरह संगठन का विस्तार करना है। इसमें यह भी बताया जाएगा कि सरकार की योजनाओं का लाभ किस तरह लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है लेकिन कार्यकर्ता यह देखेंगे कि यह लाभ और अच्छी तरह से पहुंचे और जिन लोगों को सरकार की कल्याणकारी स्कीमों को बारे में अगर कोई जानकारी नहीं है या कोई सवाल है तो कार्यकर्ता उसका जवाब दें।

प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं को यह भी बताया जाएगा कि अगर उन्हें कोई सरकार के खिलाफ भड़काता है या देश के खिलाफ भड़काने की कोशिश करता है तो किस तरह उन्हें जवाब देना है। कार्यकर्ताओं को सभी तथ्यों से अ‌वगत कराया जाएगा ताकि अगर कोई भ्रम फैलाने की कोशिश करे तो कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ढंग से उन्हें तथ्यों के साथ प्रमाणिक जवाब दे सकें।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को बताएंगे कि अगर कोई सामाजिक समरसता, सामाजिक एकता और राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करताहै तो ऐसे षडयंत्रकारियों और भ्रम पैदा करने वालों को कैसे उजागर करना है। उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही प्रशिक्षण के कार्यक्रम तय करेगी। राष्ट्रीय स्तर पर तो प्रशिक्षण चलता है और पार्टी हर स्तर पर कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण के कार्यक्रम कराती है लेकिन अब हम अनुसूचित जाति मोर्चा की तरफ से भी प्रशिक्षण देने की योजना बना रहे हैं।

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.