राजस्थान में वीकेंड कर्फ्यू खत्म, यूपी ने टाइम बदला… जानें आपके राज्य में कल से क्या-क्या खुलेगा
कोविड-19 केसेज में कमी के बीच राज्य अनलॉक की रफ्तार बढ़ा रहे हैं। सोमवार से कई राज्य प्रतिबंधों में और ढील देने जा रहे हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने चेताया है कि कोविड-19 से बचने के लिए सभी जरूरी सावधानियों का पालन जारी रखा जाए। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों ने काफी हद तक अनलॉक कर दिया है। आइए जानते हैं कि सोमवार (12 जुलाई) से किस राज्य में क्या नियम लागू होंगे।
Unlock Guidelines Latest News: उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग को और कम कर दिया गया है। वहीं राजस्थान से वीकेंड कर्फ्यू हट चुका है। सोमवार से सिनेमा हॉल खुल सकेंगे।
कोविड-19 केसेज में कमी के बीच राज्य अनलॉक की रफ्तार बढ़ा रहे हैं। सोमवार से कई राज्य प्रतिबंधों में और ढील देने जा रहे हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने चेताया है कि कोविड-19 से बचने के लिए सभी जरूरी सावधानियों का पालन जारी रखा जाए। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों ने काफी हद तक अनलॉक कर दिया है। आइए जानते हैं कि सोमवार (12 जुलाई) से किस राज्य में क्या नियम लागू होंगे।
यूपी में अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू
उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग फिर बदल गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि राज्य में रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। 21 जून को नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक से बदलकर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दी गई थी। यूपी सरकार ने कंटेनमेंट जोन्स के बाहर के बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी है।
राजस्थान में कल से खुल जाएंगे सिनेमा हॉल
राजस्थान से वीकेंड कर्फ्यू हटा लिया गया है। सोमवार से मूवी थियेटर्स के अलावा ट्रेनिंग सेंटर्स, टूरिस्ट्स की आवाजाही, शादियां, इनडोर और आउटडोर गेम्स की अनुमति होगी।
राज्य में बाहर से आने वाले टूरिस्ट्स ने अगर वैक्सीन की पहली डोज भी लगवा ली है तो उन्हें निगेटिव RT-PCR या क्वारंटीन होने की जरूरत नहीं होगी।
सिनेमा हॉल, थियेटर्स, मल्टीप्लेक्सेज को 50% सिटिंग कैपेसिटी के साथ खुलने की इजाजत होगी। समय सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक। लेकिन सिर्फ उन्हीं के लिए जिन्हें कम से कम एक डोज लग चुकी है।
पंजाब में कल से ‘सबकुछ’ अनलॉक
पंजाब सरकार ने 12 जुलाई से वीकेंड बैन और नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला किया है। घरेलू समारोहों में 100 लोग और बाहर 200 लोग जुट सकेंगे। बार, थियेटर, रेस्तरां, स्पॉ, स्विमिंग पूल्स, मॉल्स वगैरह में उन्हीं लोगों को जाने दिया जाएगा जिन्होंने वैक्सीन की कम से कम एक डोज ले रखी होगी।
दिल्ली के स्कूलों में हो सकेगी ट्रेनिंग
दिल्ली सरकार ने स्कूल खोलने की दिशा में तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार से स्कूलों के ऑडिटोरियम या असेंबली हॉल खुल सकते हैं मगर केवल ट्रेनिंग के लिए। अभी स्टूडेंट्स को नहीं बुलाया जाएगा। सिनेमा और थियेटर इस हफ्ते भी नहीं खुलेंगे। साथ ही अभी मेट्रो-बसों में 50 फीसदी सिटिंग कैपेसिटी का नियम लागू रहेगा। मेट्रो में खड़े होकर सफर करने की इजाजत नहीं होगी।
महाराष्ट्र में बरकरार रहेगी सख्ती
महाराष्ट्र में ‘लेवल 3’ की पांबंदियां लागू हैं। अहमदनगर के 22 से ज्यादा गांवों में लॉकडाउन है। इन गांवों में किसी तरह के समारोह की इजाजत नहीं है। पुणे में भी पुरानी गाइडलाइंस ही चलेंगी। सभी दुकानों, कारोबारों को 4 बजे तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
कर्नाटक पूरी तरह अनलॉक की तरफ
कर्नाटक में चरणबद्ध तरीके से अनलॉक किया जा रहा है। कोडागू जिले से लॉकडाउन हटा लिया गया है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट, शॉपिंग कॉम्पलेक्सेज, बेंगुलुरु मेट्रो खुल चुके हैं।
पुडुचेरी में 16 जुलाई से खुल रहे स्कूल
पुडुचेरी के सीएम एन रंगास्वामी ने रविवार को कहा कि कक्षा 9-12 के सभी स्कूल 16 जुलाई से खुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी कॉलेज भी 16 जुलाई से खुलेंगे।
बाकी राज्यों में क्या है स्थिति?
मध्य प्रदेश में रविवारीय लॉकडाउन पूरी तरह से हट गया है मगर नाइट कर्फ्यू की पाबंदियां लागू हैं।
केरल में मासिक पूजा के लिए सबरीमला मंदिर 17 जुलाई से 21 जुलाई के बीच खुल रहा है। मगर पूजा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का पूरी तरह वैक्सीनेट होना जरूरी है। राज्य में जिम, इनडोर गेम्स और पर्यटन की जगहों को खोल दिया गया है।
ओडिशा में आंशिक लॉकडाउन को 16 जुलाई तक बढ़ाया गया था। रथयात्रा को देखते हुए पुरी में अतिरिक्त कर्फ्यू लगाया गया है।
पश्चिम बंगाल सरकार ने 15 जुलाई तक पाबंदियां बढ़ा रखी हैं। आगे रियायतों पर कोई फैसला अगले दो-तीन दिन में हो सकता है।
तमिलनाडु में कोविड मामलों में गिरावट के बावजूद लॉकडाउन को 19 जुलाई तक बढ़ाया गया है।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स