बीजेपी नहीं तो क्या TMC? गांगुली को जन्मदिन की बधाई देने घर पहुंचीं CM ममता, चर्चाएं शुरू
ममता और सौरव गांगुली की इस मुलाकात को बेहद महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। हाल ही में हुए बंगाल चुनावों में बीजेपी सौरव गांगुली को अपनी पार्टी में शामिल करने के प्रयास में थी। उस समय गांगुली ने राजनीति के मैदान में उतरने से साफ इन्कार कर दिया था। बीजेपी की इच्छा थी कि सौरव गांगुली ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ें। ऐसे में अब ममता की मुलाकात के बाद अटकलें लग रही हैं कि सौरव गांगुली टीएमसी में शामिल हो सकते हैं।
गांगुली और ममता के बीच घनिष्ठ संबंध
गौरतलब है कि ममता बनर्जी और सौरव गांगुली के बीच बेहद अच्छे संबंध हैं। इस साल जनवरी में जब सौरव गांगुली को हार्ट अटैक हुआ था तब ममता उनका हालचाल लेने अस्पताल भी गई थीं। सौरव को बंगाल क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बनाने में ममता की बड़ी भूमिका रही है। बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद गांगुली ने यह पद छोड़ दिया था।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स