उत्तराखंड CM धामी के पास होम समेत 13 मंत्रालय, जानें, क‍िसे म‍िला कौन सा व‍िभाग?

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

देहरादून
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण के दो द‍िन बाद मंगलवार को मंत्र‍ियों को व‍िभागों का बंटवारा हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गृह, वित्त और 13 अन्य विभाग का कार्यभार सौंपा गया। वहीं सतपाल महाराज को सिंचाई और लघु सिंचाई, संस्कृति और 5 अन्य विभाग का दाय‍ित्‍व म‍िला है। इसके अलावा हरक सिंह रावत को वन, आयुष समेत 5 अन्य विभाग का कार्यभार सौंपा गया।

उत्तराखंड में मंगलवार को दो द‍िन तक चले व‍िचार-व‍िमर्श के बाद मंत्र‍ियों के बंटवारे पर मुहर लग गई। इसमें पुष्‍कर स‍िंह धामी के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद बागी रूख अपनाने वाले सतपाल महराज को मनाने की कोश‍िश की गई है। इसके तहत उन्‍हें भारी भरकत व‍िभाग सौंपे गए हैं। वहीं हरक स‍िंह रावत का भी कद बढ़ है। इसके अलावा बंशीधर भगत को व‍िधायी एवं संसदीय कार्य, खाद्य, नागार‍िक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता मामले, शहरी व‍िकास, आवास और सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी की ज‍िम्‍मेदारी सौंपी गई है।

यशपाल आर्य को पर‍िवहन, समाज कल्‍याण, अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण, न‍िर्वाचन और आबकारी व‍िभा म‍िला है। व‍िशन स‍िंह चुफाल को पेयजल, ग्रामीण न‍िर्माण, जनगणना का दाय‍ित्‍व द‍िया गया है। सुबोध उन‍ियाल को कृषि और कृषक कल्‍याण, अरव‍िंद पांडेय को व‍िद्यालयी श‍िक्षा (बेस‍िक और माध्‍यम‍िक), खेल और युवा कल्‍याण, पंचायती राज एवं संस्कृति श‍िक्षा का व‍िभाग म‍िला है।

गणेश जोशी को सैन‍िक कल्‍याण, औद्योगिक व‍िकास, लघु, सूक्ष्‍म और मध्‍यम उद्यम, धन स‍िंह रावत को सहकार‍िता, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, उच्‍च श‍िक्षा और च‍िक‍ित्‍सा, स्‍वास्‍थ्‍य और च‍िक‍ित्‍सा श‍िक्षा, रेखा आर्य को मह‍िला सशक्‍त‍िकरण और बाल व‍िकास, पशुपालन व‍िभाग म‍िला है। यतीश्‍वानंद को भाषा, गन्‍ना व‍िकास, चीनी उद्योग और ग्राम्‍य व‍िकास की ज‍िम्‍मेदारी दी गई है।

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.