LJP में नया बवाल: चिराग ने दी चेतावनी, चाचा केंद्र में मंत्री बने तो मैं कोर्ट जाऊंगा
पटना
केंद्रीय मंत्रिमंडल की विस्तार से जुड़ी खबरें सुर्खियों में है। सहयोगी दलों को शामिल करने की उम्मीद है। इन सबके बीच सांसद ने कहा कि अगर पशुपति पारस को एलजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री बनाया जाता है तो वो कोर्ट में केस करेंगे।
‘पारस मंत्री बने तो कोर्ट जाऊंगा’
एलजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस केंद्रीय मंत्री बनेंगे या नहीं अबतक तय नहीं है। मगर उनके भतीजे चिराग पासवान ने कहा कि ‘पशुपति पारस का एलजेपी कोटे से केंद्रीय मंत्री बनाना संभव नहीं है। पार्टी के कार्यकारी बोर्ड ने उन्हें निष्कासित कर दिया है। मैंने पीएम को पत्र के माध्यम से सूचित किया है। अगर उन्हें एलजेपी सांसद के तौर पर मंत्री बनाया गया तो मैं कोर्ट जाऊंगा।’
भतीजे का चाचा पर फिर वार
एक बार फिर चाचा-भतीजे के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। मंगलवार को चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चाचा पशुपति पर हमला किया। चिराग ने तंज कसते हुए कहा कि ‘मैं दिल से चाहता हूं कि उन्हें (पशुपति पारस) मंत्री बनाया जाए। उन्होंने अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए इतनी बदनामी ली है तो उनकी मनोकामना पूरी होनी चाहिए।’
‘JDU में शामिल होकर मंत्री बनें’
चिराग पासवान ने साफ-साफ कहा कि ‘वो एलजेपी की ओर मंत्री बनते हैं तो मैं इसका विरोध करूंगा और कोर्ट की शरण में चला जाऊंगा। लेकिन अगर उन्हें JDU में शामिल कराकर मंत्री बनाया जाता है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं। लेकिन LJP कोटे से मंत्री बनाया जाएगा तो मैं आपत्ति दर्ज कराऊंगा।’
पारस को केंद्रीय मंत्री बनने की उम्मीद
हाल ही में रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस पटना में एक कपड़े की दुकान पर देखे गए। पता चला कि वो थोक भाव में बंडी और कुर्ता सिलवा रहे हैं। सूत्र बता रहे है कि उन्हें सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह का फोन भी आया है। ऐसे में मोदी कैबिनेट में उनके मंत्री बनने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। इसी बात पर चिराग पासवान अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स