साइना नेहवाल ने CM योगी को दी जीत की बधाई, जयंत चौधरी ने बताया – 'सरकारी शटलर'
लखनऊ उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी ने जोरदार सफलता हासिल की है। मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर बधाई दी है। नेहवाल की यह बधाई राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को नागवार गुजरी है। उन्होंने साइन को सरकारी शटलर करार दिया है।
जयंत चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा है – ‘सरकारी शटलर जनादेश को कुचलने की बीजेपी की क्षमता का बखान कर रही हैं। मैं समझता हूं कि मतदाताओं को अपने निर्णय से प्रभावित करने की कोशिश करने वाली सेलिब्रिटी लोगों पर लोगों पर करारा ड्रॉप शॉट खेलने की जरूरत है।’
75 में 67 सीटों पर बीजेपी ने जमाया कब्जा
इससे पहले, शनिवार रात को साइना नेहवाल ने ट्वीट किया था- ‘यूपी के जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों में बड़ी सफलता हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल से बधाई।’ कुल 75 जिलों में से बीजेपी ने 65 सीटों पर कब्जा जमाया था। इसके अलावा उसकी सहयोगी अपना दल ने भी 2 सीटें जीती थीं। समाजवादी पार्टी को मात्र 5 सीटों से संतोष करना पड़ा।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स