जब पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के विरोध में बैलगाड़ी से संसद पहुंचे थे अटल, विपक्ष क्यों दिखा रहा वीडियो
नई दिल्ली
विपक्ष के कई नेताओं ने पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र पर तंज कसते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के एक वीडियो को शेयर किया है। 1973 के उस वीडियो में वाजपेयी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में बैलगाड़ी से संसद पहुंचे थे।
विपक्ष के कई नेताओं ने पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र पर तंज कसते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के एक वीडियो को शेयर किया है। 1973 के उस वीडियो में वाजपेयी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में बैलगाड़ी से संसद पहुंचे थे।
वीडियो में देखा जा सकता है कि वाजपेयी बैलगाड़ी से संसद पहुंच रहे हैं। दावा किया गया है कि उस समय पेट्रोल के दाम में सात पैसे की बढ़ोतरी के खिलाफ वाजपेयी ने विरोध प्रदर्शन निकाला था।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने यह वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘यह 1973 में पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे की वृद्धि के खिलाफ विपक्ष के प्रदर्शन का एक दुर्लभ वीडियो है। अटल बिहारी वाजपेयी बैलगाड़ी पर बैठकर संसद में पहुंचे थे।’
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओब्रायन ने भी यह वीडियो साझा किया और केंद्र सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘इतिहास। ओह। जब पेट्रोल की कीमत सात पैसे बढ़ गई थी तो अटल बिहारी वाजपेयी बैलगाड़ी पर बैठकर संसद पहुंचे थे।’
आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने भी यह वीडियो साझा कर केंद्र पर निशाना साधा।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स