हिमाचल में जब SP को CM के सिक्‍योरिटी इंचार्ज ने मारी लात, देखिए वीडियो

हिमाचल में जब SP को CM के सिक्‍योरिटी इंचार्ज ने मारी लात, देखिए वीडियो
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

कुल्‍लू
हिमाचल प्रदेश के कुल्‍लू में बुधवार को मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने उनके सिक्‍योरिटी अफसर और पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह आपस में भिड़ गए। काफिला रोके जाने को लेकर हुई बहस के दौरान एसपी ने सिक्‍योरिटी अफसर को झापड़ मार दिया। इसके जवाब में एक दूसरे अफसर ने एसपी को लात मार दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना के बाद कुल्‍लू पुलिस और सीएम के सुरक्षाकर्मी आमने सामने आ गए। मौके पर जमकर हंगामा हुआ। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के चलते सीएम कुल्‍लू आए हुए थे। इस घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। कुल्‍लू एसपी और सिक्‍योरिटी इंचार्ज को को सस्पेंड करने की तैयारी हो रही है।

यह घटना भुंतर एयरपोर्ट के बाहर की है। मुख्‍यमंत्री के एक सिक्‍योरिटी अफसर को एसपी गौरव सिंह ने किसी बात को लेकर थप्‍पड़ मार दिया। इसके बाद सीएम के सुरक्षा प्रभारी एडिशनल एसपी बृजेश सूद ने एसपी को लात मार दिया। एसपी गौरव सिंह का कहना है कि सीएम के सुरक्षा में तैनात अफसर ने उनके साथ बद्तमीजी की थी।

काफिला रोकने को लेकर शुरू हुई बहस
बताया जा रहा है कि नितिन गडकरी और जयराम ठाकुर के काफिले को रोकने को लेकर सिक्‍योरिटी अफसर और एसपी गौरव सिंह के बीच बहस शुरू हो गई। दोनों में हाथापाई के बाद मौके पर हंगामा शुरू हो गया। कुल्‍लू पुलिसकर्मियों ने अपने कप्‍तान को लात मारे जाने पर जमकर विरोध जताया।

5 दिन के दौरे पर आए हैं नितिन गडकरी
केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पांच दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश आए हुए हैं। इस दौरान वह मनाली से कई नेशनल हाइवे समेत अन्‍य प्रोजेक्‍ट का उद्घाटन करेंगे। वह अपने परिवार के साथ यहां आए हैं। 24 जून को गडकरी अटल टनल रोहतांग का निरीक्षण करेंगे। 25 और 26 जून को रिजर्व रखा गया है। 27 जून को वह भुंतर एयरपोर्ट से वापस दिल्‍ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.