बंगाल में BJP को लगेगा तगड़ा झटका? 30 विधायक, 2 सांसद….मुकुल रॉय का इशारा
मुकुल रॉय से सवाल किया गया कि क्या वह बीजेपी के विधायकों और अन्य नेताओं को तृणमूल में शामिल कराने को लेकर बातचीत कर रहे हैं?, इस पर उन्होंने कहा कि कई लोगों के साथ बातचीत जारी है। पश्चिम बंगाल विधनसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के विधायक और मंत्रियों समेत कई अन्य नेता भगवा दल में शामिल हो गए थे जिनमें से कई नेता तृणमूल कांग्रेस में वापसी की इच्छा जता चुके हैं। अपने पिता के साथ बीजेपी से तृणमूल में लौटे रॉय के बेटे शुभ्रांशु ने इस बारे में विस्तार से बताया।
‘बीजेपी के 25-30 विधायक, दो सांसद TMC के संपर्क में’
शुभ्रांशु ने कहा कि लगभग 25-30 बीजेपी विधायक तृणमूल कांग्रेस में अपना पाला बदल सकते हैं। इसके अलावा बीजेपी के दो सांसद तृणमूल में शामिल होने के इच्छा जता चुके हैं। इस बार बीजापुर से चुनाव हारने वाले शुभ्रांशु ने कहा कि उनके पिता दबाव में थे। मैं देख सकता था कि यह उनके सेहत से पता चलता था। उन्होंने पहले की तरह विधानसभा चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लिया। एक दिन उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं बीजपुर चुनाव जीतने जा रहा हूं। वह काफी परेशान थे।
मुकुल रॉय के बयान पर बोली बीजेपी
हाल ही में बीजेपी से वापस तृणमूल कांग्रेस में लौटे मुकुल रॉय ने मंगलवार को कहा कि वह कई लोगों से बात कर रहे हैं। इस पर बीजेपी ने दावा किया कि उनकी पार्टी का कोई भी विधायक रॉय के नक्शेकदम पर नहीं चलेगा।
साभार : नवभारत टाइम्स