कोरोना: 500 पीड़ितों की अस्थियों का आज हरिद्वार में विसर्जन करेगी युवा कांग्रेस

कोरोना: 500 पीड़ितों की अस्थियों का आज हरिद्वार में विसर्जन करेगी युवा कांग्रेस
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि उनके संगठन के कार्यकर्ता शुक्रवार यानी आज 500 ऐसे लोगों की अस्थियों को हरिद्वार में गंगा नदी में विसर्जित करेंगे जिनकी कोरोना महामारी की दूसरी लहर में मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, इनमें उन लोगों की अस्थियां हैं जिनका परिवार अंतिम संस्कार के बाद इसे लेकर नहीं गया।

500 पीड़ितों की अस्थियां एकत्र की
के अध्यक्ष श्रीनिवास के अनुसार, युवा कांग्रेस ने दिल्ली के निगम बोध घाट से 500 पीड़ितों की अस्थियां एकत्र की हैं। पिछले कुछ हफ्तों में इनका अंतिम संस्कार किया गया, लेकिन उनकी अस्थियां परिवार की तरफ से कोई नहीं लेकर गया।

आज हरिद्वार में होगा
उन्होंने गुरुवार को ट्वीट किया था, ‘निगम बोध घाट (दिल्ली) से आज 500 पीड़ितों की अस्थियों को लेकर हरिद्वार में रीति रिवाजों के साथ गंगा मैया में उनके विसर्जन का बीड़ा हमने उठाया है।’ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, ‘कोरोना काल में जान गंवाने वाले हमारे परिवार के इन सदस्यों की अस्थियों का कल हरिद्वार में युवा कांग्रेस की टीम विसर्जन करेगी ।’

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.