कोलकाता में पंजाब पुलिस ने किया एनकाउंटर, दो गैंगस्टर ढेर, एक अफसर भी जख्मी

कोलकाता में पंजाब पुलिस ने किया एनकाउंटर, दो गैंगस्टर ढेर, एक अफसर भी जख्मी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

चंडीगढ़पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक अभियान के दौरान पंजाब पुलिस ने दो थानेदारों की हत्या में शामिल दो गैंगस्टर को एनकाउंटर में मार गिराया। मारे गए गैंगस्टर में मुख्य आरोपी और इनामी गैगस्टर जयपाल भुल्लर और उसका साथी जसप्रीत जस्सी शाामिल है। पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई में एक पुलिस को भी गोली लगी। इसके चलते वह घायल हो गए। उन्हें फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पंजाब में दो एएसआई की हत्या के मामले में वांछित जयपाल सिंह भुल्लर और जसप्रीत सिंह को पुलिस बल ने कोलकाता में एक अभियान के दौरान मार गिराया। एक खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस के दल ने कोलकाता पुलिस की मदद से यह कार्रवाई की है।

दो गैगस्टर कोलकाता में ढेर
पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने बताया कि दोनों व्यक्ति कोलकाता में मारे गए। पंजाब पुलिस की संगठित अपराध नियंत्रण इकाई (ओसीसीयू) इस अभियान में शामिल थी। लुधियाना जिले के जगराओं की नई अनाज मंडी में 15 मई को दो एएसआई- भगवान सिंह और दलविंदरजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.