कोरोना के हालात को कौन बेहतर संभालता मोदी या राहुल? सर्वे में जनता ने दिया जवाब

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्‍ली
कोरोना की महामारी के बीच कांग्रेस नेता मोदी सरकार पर बार-बार सवाल उठाते रहे हैं। वह कहते आए हैं कि भाजपा सरकार कोरोना से बिगड़े हालात को काबू करने में पूरी तरह नाकाम रही है। यह अलग बात है कि ज्‍यादातर लोगों ने माना है कि प्रधानमंत्री ही स्थितियों को बेहतर संभाल रहे हैं। इन हालात को संभालने में राहुल उनसे बेहतर साबित नहीं होते।

मोदी सरकार को सत्ता में आए 7 साल पूरे हो चुके हैं। उसके कामकाज, प्रधानमंत्री की लोकप्रियता, कोरोना संकट से सरकार के निपटने जैसे सवालों पर प्राइवेट न्‍यूज चैनल एबीपी न्यूज-सी वोटर ने सर्वे किया है।

इसी सर्वे में एक सवाल यह किया गया कि को कौन बेहतर संभालता ? इस सवाल के जवाब में 66 फीसदी शहरी और 62 फीसदी ग्रामीण लोगों ने मोदी पर भरोसा जताया। उन्‍होंने कहा कि इस मोर्चे पर मोदी ही बेहतर हैं। वहीं, 20 फीसदी शहरी और 23 फीसदी ग्रामीण लोगों को लगता है कि राहुल गांधी कोरोना संकट को बेहतर ढंग से संभालते।

राहुल रहे हैं हमलावर
राहुल गांधी कोरोना के हालात को संभालने में मोदी सरकार को फेल बताते आए हैं। वह आरोप लगाते रहे हैं कि सरकार की गलत नीतियों और तौर-तरीकों के कारण कोरोना बेकाबू हुआ। हाल में उन्‍होंने आरोप लगाया था कि वैक्‍सीनेशन की रफ्तार धीमी हुई है। उसका ठीकरा उन्‍होंने मोदी सरकार पर फोड़ा था। उन्‍होंने कहा था कि जब देश में लोगों को वैक्‍सीन की जरूरत थी तो उन्‍हें विदेश भेजा गया। जबकि दूसरे विकसित देशों ने वैक्‍सीन का भंडारण किया। वह कहते रहे हैं कि केवल वैक्‍सीन से ही कोरोना को रोका जा सकता है।

राहुल देश में कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ने के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं। शुक्रवार को भी उन्‍होंने आरोप लगाया कि पीएम ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। उनकी ‘नौटंकी’के कारण ये हालात पैदा हुए।

वैक्‍सीन विदेश भेजना कितना था गलत?
हालांकि, एबीपी-सी वोटर सर्वे में जब जनता से यह पूछा गया कि क्या मोदी सरकार में वैक्सीन का इंतजाम ठीक है, तो इसके जवाब में ज्‍यादातर लोगों ने हां में उत्‍तर दिया। शहरों में 51 फीसदी लोगों ने इससे सहमति जताई। वहीं, 42 फीसदी ग्रामीणों ने भी हां में इसका जवाब दिया।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.