इंडिया, UK में मिले कोरोना वैरिएंट्स के खिलाफ भी कारगर है कोवैक्सीन: भारत बायोटेक

इंडिया, UK में मिले कोरोना वैरिएंट्स के खिलाफ भी कारगर है कोवैक्सीन: भारत बायोटेक
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्लीदेश में बनी कोविड-19 वैक्‍सीन कोवैक्‍सीन कोरोना के सभी प्रमुख वैरियंट के खिलाफ कारगर है। इनमें भारत और ब्रिटेन में म‍िले वैरियंट शामिल हैं। इनकी पहचान डबल म्‍यूटेंट B.1.617 और B.1.1.7 के तौर पर हुई है। इस वैक्‍सीन की निर्माता ने रविवार को यह दावा किया। एक मशहूर मेडिकल जर्नल में प्रकाशित शोध का हवाला देते हुए हैदराबाद की टीका निर्माता कंपनी ने यह बात कही। यह स्‍टडी ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस की ओर से पब्लिश किए जाने वाले जर्नल में छपी है। इस मेडिकल जर्नल का नाम है क्‍लीनिकल इंफेक्‍श‍ियस डिजीज।

कंपनी के मुताबिक, यह शोध राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ मिलकर किया गया था। भारत बायोटेक की सह-संस्थापक एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा इला ने एक ट्वीट में कहा, ‘कोवैक्सीन को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है, प्रकाशित हुए वैज्ञानिक शोध आंकड़े नए स्वरूपों के खिलाफ भी सुरक्षा को दर्शाते हैं।’

उन्होंने इस ट्वीट को प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन समेत अन्य को टैग किया है।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.