देश के हर जिला अस्पताल में ऑक्सिजन प्लांट के लिए पीएम केयर फंड का हो इस्तेमाल, सुप्रीम कोर्ट से गुहार

देश के हर जिला अस्पताल में ऑक्सिजन प्लांट के लिए पीएम केयर फंड का हो इस्तेमाल, सुप्रीम कोर्ट से गुहार
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर गुहार लगाई गई है कि का कोरोना वैक्सीन से लेकर अस्पतालों में ऑक्सिजन प्लांट लगाए जाने के लिए इस्तेमाल किया जाए। अदालत से गुहार लगाई गई है कि देश भर के प्रत्येक जिला अस्पतालों में वैक्सीजन की व्यसव्था लेकर ऑक्सिजन प्लांटस, जेनरेटर आदि लगाए जाने के लिए पीएम केयर फंड का इस्तेमाल किया जाए ताकि लोगों को आसानी से मुफ्त इलाज मिल सके।

ऑक्सिजन प्लांट के लिए गुहारसुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर गुहार लगाई गई है कि अदालत निर्देश जारी करे कि पीएम केयर फंड का तुरंत प्रभाव से कोविड के वैक्सीन और अस्पतालों में ऑक्सिजन, जेनरेटर्स आदि को लगाने में इस्तेमाल किया जाए। याचिका में कहा गया है कि देश भर के 738 जिला अस्पतालों में ऑक्सिजन व वैक्सीन आदि की व्यवस्था के लिए पीएम केयर फंड का इस्तेमाल हो ताकि आम आदमी जो वहां इलाज के लिए जाते हैं उन्हें परेशानी न हो और उनका बिना खर्च के इलाज हो सके।

सांसद और विधायक फंड का इस्तेमालअदालत से गुहार लगाई गई है कि सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार के सेक्रेटरी और राज्यों के चीफ सेक्रेटरी को निर्देश दें कि वह इलाके से सांसदों और विधायकों से कहें कि वह सांसद फंड और एमएलए फंड का उचित तरीके से इस्तेमाल करें और इसके लिए पूरी तरह से पारदर्शिता रखी जाए और लोगों की सेवा की जाए। सुप्रीम कोर्ट से कहा गया है कि देश भर के हाई कोर्ट को निर्देश जारी किया जाए कि वह निचली अदालत के जजों को निर्देश जारी करें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अमल सुनिश्चित हो सके।

इलेक्ट्रिक शवदाह गृह बनाए जाएंअदालत में दाखिल अर्जी में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट राज्यों को निर्देश जारी करे कि वह प्राइवेट और चेरिटेबल अस्पतालों में सारी सुविधाएं सुनिश्चित कराएं। प्राइवेट अस्पतालों और चेरिटेबल अस्पतालों में मेडिकल प्लांट से लेकर तमाम जरूरी बैकअप और सुविधाएं इन हाउस सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही राज्यों को निर्देश दिया जाए कि प्रत्येक शहरों में इलेक्ट्रिक शवदाह गृह बनाए जाएं।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.