जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने ड्रोन से गिराए हथियार और गोला-बारूद, BSF ने किया बरामद
नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सीमा से सटे इलाकों में भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एके-47, पिस्टल और काफी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। ये हथियार एक पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में गिराए गए। शुक्रवार को अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हथियार और गोला-बारूद पीले रंग की पॉलिथीन में लिपटे हुए थे और जमीन पर गिरे पड़े थे।
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सीमा से सटे इलाकों में भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एके-47, पिस्टल और काफी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। ये हथियार एक पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में गिराए गए। शुक्रवार को अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हथियार और गोला-बारूद पीले रंग की पॉलिथीन में लिपटे हुए थे और जमीन पर गिरे पड़े थे।
अधिकारी ने बताया कि बरामद हथियारों में एक एके-47 राइफल, एक 9 एमएम पिस्टल, एक पिस्टल की मैगजीन, 15 राउंड गोलियां और ड्रोन के पेलोड में लगाया जाने वाला एक लकड़ी का फ्रेम शामिल है।
अधिकारियों ने कहा कि आशंका है कि सामान गिराकर ड्रोन वापस पाकिस्तानी क्षेत्र में लौट गया। सीमा से सटे क्षेत्रों में पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा हथियार और गोल-बारूद गिराए जाने की घटनाएं अक्सर सामने आ रही हैं।
साभार : नवभारत टाइम्स