मरीजों को मयस्सर नहीं, बिहार में बालू ढो रही एंबुलेंस! बीजेपी सांसद से भी कनेक्शन
बिहार में ‘एंबुलेंस कांड’ हुआ है। पूर्व सांसद ने इसका भंडाफोड़ किया है। ताजा मामला ये है कि पप्पू यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें एक एंबुलेंस पर बालू से भरी बोरियां लादी जा रही है। उस एंबुलेंस पर सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी का नाम लिखा हुआ है।
एंबुलेंस पर बालू से भरी बोरियां क्यों लादी जा रही?
दरअसल सारण (छपरा) से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के अमनौर ऑफिस कैंपस में दर्जनों एंबुलेंस खड़ी मिली थी। इसके बाद से पप्पू यादव और राजीव प्रताप रूडी में बयानबाजी हो रही है। इस मामले को लेकर छपरा के अमनौर थाने में जाप अध्यक्ष पप्पू यादव के खिलाफ राजन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र में एंबुलेंस में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया है। इन सबके बीच पप्पू यादव ने एक और वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है कि ‘एम्बुलेंस का राजीव प्रताप रूडी जी बालू ढोने में बहुत बेहतरीन उपयोग कर रहे थे। इसके लिए उनके पास ड्राइवर भी उपलब्ध था। लेकिन बीमारों की मदद के लिए एम्बुलेंस चलाने के लिए ड्राइवर नहीं था।’
ड्राइवरों को लेकर मीडिया के सामने आए थे पप्पू
एंबुलेंस नहीं चलने की वजह राजीव प्रताप रूडी ने ड्राइवर की कमी बताया था। इसके बाद पूर्व सांसद पप्पू यादव ड्राइवरों की पूरी टीम के साथ शनिवार को मीडिया के सामने आए। उन्होंने दावा किया कि उनके पास 40 ड्राइवर हैं, इन सभी का नाम लिखकर सरकार के पास भेजा जाएगा। जन अधिकार पार्टी के संयोजक पप्पू यादव ने कहा कि वो इन एंबुलेंस का खर्चा उठाएंगे। सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के अमनौर ऑफिस में कई एंबुलेंस खड़ी मिली थी।
इसका वीडियो सामने आया तो रूडी ने पप्पू यादव को ड्राइवर लाकर सभी एंबुलेंस चलवाने की चुनौती दी थी। इसके जवाब में पप्पू यादव ने कहा था कि आपको ड्राइवर नहीं मिल रहा है तो सारण, पटना जहां चलाना चाहते हैं, सभी एंबुलेंस उपलब्ध कराएं। मैं 70 ड्राइवर देता हूं और कोरोना मरीज को मुफ्त सेवा दी जाएगी। घटिया राजनीति नहीं करता, सेवा और जिंदगी बचाने के लिए लड़ रहा हूं।
रूडी ने पप्पू पर लगाया घटिया राजनीति करने का आरोप
वहीं पूरे मामले पर सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि पप्पू यादव जबरदस्ती अनाधिकृत रूप से अपने काफिले के साथ अमनौर के सामुदायिक केंद्र परिसर में प्रवेश किए। वहां के चौकीदार और अन्य कर्मियों से भिड़ गए। कोविड के कारण चालकों की कमी से पंचायतों द्वारा लौटाए गए एम्बुलेंसों, जो सुरक्षित रखे गये थे, उनका फोटो खिंचवाने के लिए तहस-नहस किए। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और उनसे यह सवाल पूछने लगे कि क्या आपने इस तरह से एक भी एम्बुलेंस चलवाया है, तब वे वहां से छोड़कर भागे। इस बाबत सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि कोविड मरीजों की सेवा में लगे एम्बुलेंस सेवा को पप्पू यादव का अपने समर्थकों के साथ बाधित करना और सेवा में लगे कार्यकर्ताओं से भिड़ना निंदनीय अपराध है।
एंबुलेंस पर पप्पू ने सारण डीएम, सिविल सर्जन से मांगा जवाब
दरअसल कोरोना महामारी में जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव सेवा धर्म करने के साथ-साथ सरकार की व्यवस्था की पोल भी खोल रहे हैं। कभी अस्पताल पहुंच जाते हैं तो कभी किसी जिले में औचक निरीक्षण करने चले जाते हैं। शुक्रवार को पप्पू यादव छपरा पहुंचे। यहां पर पूर्व केंद्रीय मंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के अमनौर स्थित कार्यालय परिसर में दर्जनों एंबुलेंस खड़ी थी। इसको देखकर पप्पू यादव ने कहा कि अभी जिस तरह का माहौल है, ऐसे में एंबुलेंस की जरूरत है लेकिन यहां ऐसे ही रखी गई है।
इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर दिया। पप्पू यादव ने लिखा कि ‘बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी जी के अमनौर स्थित कार्यालय परिसर में दर्जनों एंबुलेंस बरामद! सांसद विकास निधि से खरीदा गया एंबुलेंस किसके निर्देश पर यहां छिपाकर रखा गया है, इसकी जांच हो। सारण डीएम, सिविल सर्जन यह बताएं! बीजेपी जवाब दे!’
साभार : नवभारत टाइम्स