ऑक्सिजन प्लांट का उद्घाटन कर शाह बोले- बची 'सांसें' दूसरे राज्यों को देंगे
गांधीनगर
देश भर में ऑक्सिजन की किल्लत के बीच गुजरात की राजधानी गांधीनगर में एक ऑक्सिजन संयंत्र का उद्घाटन किया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को गांधीनगर के कोलवाड़ा गांव के आय़ुर्वेदिक अस्पताल में इस संयंत्र का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद रहे। बता दें कि ऑक्सिजन की किल्लत की वजह से देशभर में हाहाकार जैसे हालात हैं। कई राज्यों में ऑक्सिजन सपोर्ट न मिलने की वजह से मरीजों ने दम भी तोड़ दिया।
देश भर में ऑक्सिजन की किल्लत के बीच गुजरात की राजधानी गांधीनगर में एक ऑक्सिजन संयंत्र का उद्घाटन किया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को गांधीनगर के कोलवाड़ा गांव के आय़ुर्वेदिक अस्पताल में इस संयंत्र का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद रहे। बता दें कि ऑक्सिजन की किल्लत की वजह से देशभर में हाहाकार जैसे हालात हैं। कई राज्यों में ऑक्सिजन सपोर्ट न मिलने की वजह से मरीजों ने दम भी तोड़ दिया।
का उद्घाटन करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम केयर फंड से देशभर में ऑक्सिजन आपूर्ति के लिए खास अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गुजरात में 11 नए पीएसए ऑक्सिजन संयंत्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में जो अतिरिक्त ऑक्सिजन का उत्पादन होगा, उसे अन्य राज्यों को भी निर्यात किया जाएगा। बता दें कि गुजरात के कई इलाकों में ऑक्सिजन की कमी की खबरें सामने आई थीं।
प्रदेश के बनासकांठा के एक निजी अस्पताल में ऑक्सिजन खत्म होने की वजह से एक मरीज की मौत हो गई। वहीं राजकोट में ऑक्सिजन की कमी से मरीज का जीवन संकट में पड़ा, तभी टैंकर वहां पहुंच गया। इसकी वजह से मरीज की जान बच सकी।
साभार : नवभारत टाइम्स