कोरोना का बढ़ता प्रकोप: 2.61 लाख से ज्‍यादा केस, चार दिनों में ही दो अंकों में पहुंचा रफ्तार का आंकड़ा

कोरोना का बढ़ता प्रकोप: 2.61 लाख से ज्‍यादा केस, चार दिनों में ही दो अंकों में पहुंचा रफ्तार का आंकड़ा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्‍ली
भारत में कोविड-19 मामलों का बढ़ना लगातार जारी है। शनिवार को नए केसेज का आंकड़ा ढाई लाख को पार कर गया। तीन दिन पहले ही पहली बार 2 लाख से ज्‍यादा नए केस दर्ज हुए थे। पिछले 24 घंटो में मरने वालों की संख्‍या भी 1,500 के पार चली गई। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को कुल 2,61,500 नए मामले दर्ज हुए और 1,501 मरीजों की मौत हुई।

कुल कोविड मामलों की संख्‍या 1,47,88,109 हो गई है जिनमें से 18,01,316 केस अब भी ऐक्टिव हैं। मृतकों की कुल संख्‍या 1,77,150 हो चुकी है। कोविड-19 से पिछले 24 घंटों में 1,38,423 मरीज ठीक हुए और उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई।

इन राज्‍यों में कोरोना के रेकॉर्ड नए केसकोरोना की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाइए कि कम से कम 19 राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों से रेकॉर्ड संख्‍या में नए केसेज का पता चला है। महाराष्‍ट्र में सबसे ज्‍यादा 67,123 केस दर्ज किए गए जबकि दिल्‍ली में 24,375 नए मामले। रेकॉर्ड नए मामलों वाले अन्‍य राज्यों में कर्नाटक, छत्‍तीसगढ़, केरल, मध्‍य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्‍थान, बिहार, हरियाणा, पश्चिम बंगाला, पंजाब, तेलंगाना, उत्‍तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, लद्दाख, दादरा और नगर हवेली शामिल हैं।

केसेज के साथ-साथ मौतों का भी बन रहा रेकॉर्डशनिवार को पिछले दिन के 2.34 लाख केस के आंकड़े में 11.5% का इजाफा देखा गया। पिछले चार दिन में ऐसा पहली बार हुआ जब नए केसेज में प्रतिशत वृद्धि ने दहाई का आंकड़ा पार किया हो। यह साफ दिखाता है कोविड की लहर कम होने की तरफ तो बिल्‍कुल नहीं है। कोविड से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी सारे रेकॉर्ड तोड़ रहा है। पिछले साल 2 अक्‍टूबर को पहली बार 1,000 से ज्‍यादा मौतें हुई थीं। शुक्रवार को पहली बार मृतकों की संख्‍या 1,300 से ज्‍यादा रही थी जो शनिवार को डेढ़ हजार के पार चली गई।

ऐक्टिव केसेज बढ़े, आगे बढ़ेगी मृतकों की संख्‍या?कोरोना पर आ रहीं बुरी खबरों के बीच राहत भरी बात ये है कि पहली लहर के मुकाबले इस बार मृत्‍यु दर कम है। ओवरऑल केस फैटलिटी रेट घटकर 1.2% पर आ गया है। हालांकि जिस तरह से ऐक्टिव केस बढ़ रहे हैं, उससे आने वाले दिनों में मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ने की आशंका है। शनिवार को ही ऐक्टिव केसेज में 1.21 लाख का इजाफा देखा गया।

शनिवार को डेली केसेज का 7 दिनी रोलिंग एवरेज 2 लाख के पार चला गया। लगातार 65 दिन से इस आंकड़े में इजाफा हो रहा है। 11 फरवरी को जहां यह 11,364 था, वहीं 17 अप्रैल को यह 2,03,949 हो गया। यह दो महीने या उससे ज्‍यादा के अंतराल में केसेज के लिहाज से पूरी दुनिया में सबसे ज्‍यादा इजाफा है।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.