Coronavirus Infection Rate: भारत में कोरोना संक्रमण दर की रेकॉर्ड उछाल, 12 दिनों में दोगुनी होकर 16.69 पहुंची
संक्रमण की रोजाना दर पिछले 12 दिनों में दोगुनी होकर 16.69 फीसदी हो गई है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर पिछले एक महीने में 13.54 फीसदी तक पहुंच चुकी है। मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,61,500 नए मामले सामने आए और 1501 मरीजों की मौत हो गई, वहीं उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 18 लाख से अधिक हो गई है।
10 राज्यों से आ रहे 78.56 फीसदी मामले इसने कहा कि दस राज्यों – महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु और राजस्थान में नए मामलों में से 78.56 फीसदी मामले दर्ज किए गए। मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘रोजाना संक्रमण की दर पिछले 12 दिनों में आठ फीसदी से बढ़कर 16.69 फीसदी हो गई है। राष्ट्रीय साप्ताहिक संक्रमण दर 3.05 प्रतिशत से बढ़कर 13.54 प्रतिशत हो गई है।’
छत्तीसगढ़ में सबसे अधिकर संक्रमण दर मंत्रालय के मुताबिक छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक साप्ताहिक संक्रमण दर 30.38 फीसदी है, जिसके बाद गोवा में 24.24 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 24.17 प्रतिशत, राजस्थान में 23.33 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 18.99 प्रतिशत है। देश में उपचार करा रहे रोगियों की संख्या 18,01,316 हो गई है, जो कुल संक्रमण का 12.18 फीसदी है। पांच राज्यों — महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल में भारत के कुल उपचाराधीन मरीजों के 65.02 फीसदी हैं।
महाराष्ट्र-दिल्ली में रेकॉर्ड मौतें मंत्रालय ने कहा कि 1,38,423 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,28,09,643 हो गई है। कुल 1501 मृतकों में सर्वाधिक 419 महाराष्ट्र के हैं और इसके बाद 167 लोगों की मौत दिल्ली में हुई है। नौ राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 से एक भी व्यक्ति के मरने की खबर नहीं है। इन राज्यों में दादरा एवं नागर हवेली, दमन और दीव, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप, नगालैंड और अरूणाचल प्रदेश शामिल हैं।
साभार : नवभारत टाइम्स