हर्षवर्धन ने उद्धव ठाकरे से बात की, पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति का भरोसा दिया

हर्षवर्धन ने उद्धव ठाकरे से बात की, पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति का भरोसा दिया
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्लीकोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) में बढ़ोतरी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Health Minister Harsh Vardhan) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे () से बात की और उन्हें मेडिकल ऑक्सीजन की पर्याप्त एवं निर्बाध आपूर्ति का आश्वासन दिया। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य देखभाल ढांचा, दवाओं आदि से संबंधित हरसंभव सहयोग का भी आश्वासन दिया। हर्षवर्धन ने एक ट्वीट में कहा कि राज्य के लिए 1121 अतिरिक्त वेंटिलेटर (Ventilator) भेजे जा रहे हैं।

हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी से बातचीत की। उन्हें मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति तथा स्वास्थ्य ढांचा, दवाएं एवं हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए उन्हें 1121 अतिरिक्त वेंटिलेटर भी भेजे जा रहे हैं।’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘निरुद्ध क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन), निगरानी और कोविड-19 मामलों के उपचार के लिए उनसे चर्चा की। पांच बातों — जांच, निगरानी, उपचार, कोविड के उपयुक्त व्यवहार और टीकाकरण की आवश्यकता पर जोर दिया।’

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और देश में सबसे अधिक नए मामले इसी राज्य में सामने आ रहे हैं। शनिवार को देश भर में कोरोना वायरस के 2,34,692 नए मामले में आए जिनमें से महाराष्ट्र में 63,729, उत्तरप्रदेश में 27,426 और दिल्ली में 19,486 मामले शामिल हैं।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.