लखनऊ के हालात देख ऐक्शन में राजनाथ, DRDO की टीम युद्धस्तर पर बनाएगी 2 कोविड अस्पताल
सूत्रों ने बताया कि शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर मिशन मोड में इन अस्पतालों का निर्माण किया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए लखनऊ में एक हजार बिस्तरों वाला अस्थायी कोविड-19 अस्पताल बनाने का आदेश दिया था। डिफेंस एक्सपो आयोजन स्थल को इसके लिए चुना जा सकता है। केजीएमयू, बलरामपुर चिकित्सालय और कैंसर इंस्टिट्यूट को डेडीकेटेड कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है। वहीं, एरा मेडिकल कॉलेज, टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज, इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज, मेयो मेडिकल कॉलेज और हिन्द मेडिकल कॉलेज भी डेडीकेटेड कोविड अस्पताल घोषित किए जा चुके हैं।
श्मशान घर के बाहर लंबी लाइन
लखनऊ में कोरोना से मरने वालों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि यहां के भैंसाकुंड श्मशान घाट के बाहर लंबी लाइन लग रही है। एक साथ कई चिताएं जलाई जा रही हैं। सूरज ढलने के बाद भी लोग अपने प्रियजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए मजबूर हैं। अव्यवस्था के चलते दाह संस्कार के लिए उन्हें बाहर से लकडि़यां भी लानी पड़ रही हैं।
लखनऊ में हर रविवार को अब लॉकडाउन
राजधानी के बिगड़े हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब हर रविवार को वीकेंड लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। इस दौरान स्वास्थ्य और जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा। बगैर मास्क कोई बाहर पकड़ा गया तो उससे एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। दूसरी बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर 10 गुना बढ़ाकर 10 हजार जुर्माना ठोका जाएगा।
साभार : नवभारत टाइम्स