हजारों की भीड़ जुटाकर बोलीं ममता बनर्जी, 'मोदी गुजरात से लाए लोग, उन्हीं की रैली से फैला कोरोना'

हजारों की भीड़ जुटाकर बोलीं ममता बनर्जी, 'मोदी गुजरात से लाए लोग, उन्हीं की रैली से फैला कोरोना'
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

कोलकाता
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना फैलने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि वह चुनाव आयोग से अपील करेंगी कि वह बीजेपी को बाहरी लोगों को प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए लाने से रोके। ममता नादिया जिले में एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों में शामियाने लगवाने के लिए बीजेपी कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित गुजरात जैसे राज्यों से लोगों को लेकर आई।

ममता ने कहा, ‘मैं निर्वाचन आयोग से अनुरोध करूंगी कि वह गुजरात जैसे राज्यों से आने वाले बाहरी लोगों को रोके जो फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं।’ बनर्जी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री या अन्य नेता प्रचार के लिए आते हैं तो हमें कुछ नहीं कहना। रैलियों के लिए मंच और पंडाल लगाने के लिए बीजेपी को सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्यों से लोगों को क्यों लाना चाहिए?’

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि स्थानीय श्रमिक और सज्जाकारों की आवश्यक कोविड-19 जांच के बाद इस उद्देश्य के लिए सेवा ली जा सकती है। अपनी चोट का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी उनके पैर को निशाना बनाकर उन्हें प्रचार करने से रोकना चाहती थी, लेकिन उन्होंने इस चुनौती को गलत साबित कर दिया। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मेरे पैर को निशाना बनाया था, लेकिन लोगों के आशीर्वाद से मैंने उन्हें गलत साबित कर दिया। चोट 75 प्रतिशत तक ठीक हो चुकी है।’

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.