उद्धव बोले- संपूर्ण लॉकडाउन के अलावा विकल्‍प नहीं, बिगड़ रहे महाराष्‍ट्र के हालात

उद्धव बोले- संपूर्ण लॉकडाउन के अलावा विकल्‍प नहीं, बिगड़ रहे महाराष्‍ट्र के हालात
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

मुंबई एक बार फिर पूरे महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण () के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। इस समस्‍या पर काबू पाने के लिए शनिवार शाम सीएम उद्धव ठाकरे के साथ महाराष्ट्र के सर्वदलीय नेताओं ने एक बैठक की। वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में पूर्व मुख्‍यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस समेत अनेक लोग मौजूद रहे। इस दौरान सीएम ने कहा कि महाराष्‍ट्र के हालात ठीक नहीं हैं। यहां फिर से लॉकडाउन के अलावा अभी कोई विकल्‍प नहीं नजर आ रहा है। 15 से 20 अप्रैल के बीच परिस्थिति काफी खराब हो सकती है। लॉकडाउन लगाने का वक्त नजदीक आ गया है। इस बारे में दो दिन के भीतर ऐलान किया जाएगा।

नेताओं के साथ बैठक में महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ना जरूरी है। टीका लगाने के बाद भी लोग संक्रमित हो रहें हैं। इससे युवा पीढ़ी ज्यादा प्रभावित हो रही है। ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन जरूरी नहीं है, लेकिन दूसरे देशों ने भी इस चेन को रोकने के लिए इस तरह का निर्णय लिया है, इसलिए लॉकडाउन ही अब विकल्‍प है। कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए यह जरूरी है।

कम से कम 14 दिन तक लगे लॉकडाउन: डॉ. तात्याराव लहाने
बैठक के दौरान सीएम ने डॉ. तात्याराव लहाने से उनकी राय पूछी। इस पर लहाने ने कहा कि कम से कम 14 दिन का लॉकडाउन होना चाहिए, तभी कोरोना पर काबू पाया जा सकेगा।

दो दिन के भीतर तैयारी होगी योजना: उद्धव
ठाकरे ने कहा कि कड़ी पाबंदियां और छूट एकसाथ मुमकिन नहीं है। जनता को थोड़ी तकलीफ सहनी होगी। सीएम ने कहा कि लॉकडाउन पूरी तरह से लागू करने के लिए एक-दो दिन के अंदर योजना बनाई जाएगी। ठाकरे ने कहा कि मैं कोरोना वैक्‍सीन के दोनों डोज ले चुका हूं, लेकिन अभी तक शरीर में एंटीबॉडीज तैयार नहीं हुए हैं।

बीच का रास्‍ता निकाले सरकार: अशोक चव्‍हाण
वहीं, कैबिनेट मंत्री बाला साहेब थोरात ने सीएम से कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए कड़े निर्णय अगर लेने पड़ेंगे तो लीजिए। हमें उसे स्वीकारना पड़ेगा। इसी तरह, अशोक चव्‍हाण ने कहा कि अब कड़वे फैसले लेने का वक्त आ गया है। यह बहुत चुनौतीपूर्ण वक्त है। हालांकि चव्‍हाण ने यह भी कि लॉकडाउन लगाया जाए लेकिन गरीबों के बारे में भी सरकार को सोचना चाहिए। सरकार को कोई बीच का रास्ता निकालना चाहिए। चव्‍हाण ने कहा कि हमारी सरकार टेस्टिंग की संख्या छुपाई नहीं है। ज्यादा टेस्‍ट होने से ही ये आंकड़े सामने आ रहे हैं।

दोबारा लॉकडाउन लगा तो फूट जाएगा लोगों का गुस्‍सा: फडणवीस
बैठक में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने लॉकडाउन दोबारा लगाने का विरोध जताया है। उन्‍होंने कहा – पिछला साल लोगों का खराब हुआ है। अब तक लोग बिजली का बिल तक नहीं भर पाए हैं। लोग कैसे जिएंगे। व्‍यापारी खत्म हो रहे हैं। सरकार को जनता की भावनाओं का ख्‍याल रखना चाहिए। फडणवीस ने कहा कि अगर राज्य का कर्जा बढ़ता है तो बढ़ने दो , लेकिन सरकार आम जनता के लिए राहत पैकेज दे। अगर एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया गया तो लोगों का गुस्सा फूट जाएगा।

हर रोज 55 हजार से ज्‍यादा आ रहे मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू हो गया है। आलम यह है कि हर रोज 55 हजार के पार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को काबू करने के लिए महाराष्ट्र में तीन सप्ताह यानी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.