नाइट कर्फ्यू के बाद क्या सच में दिल्ली से पलायन कर रहे लोग या बस एक अफवाह है?

नाइट कर्फ्यू के बाद क्या सच में दिल्ली से पलायन कर रहे लोग या बस एक अफवाह है?
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
देशभर में एक बार फिर बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर विभिन्न राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है। इसके कारण अपने-अपने घर जाने के लिए बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है। लेकिन क्या लोग ‘डर’ की वजह से दिल्ली छोड़ कर जा रहे हैं, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

सवारियों ने नाइट कर्फ्यू की बात नकारीदिल्ली स्थित आनंद विहार बस स्टैंड पर लोग सामान्य रूप से अपने घर जा रहे हैं। बस स्टैंड पर मौजूद सवारियों से जब ये पूछा गया कि क्या नाइट कर्फ्यू के कारण वापस जा रहे हैं तो यात्रियों ने इस बात को नकारते हुए कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। हालांकि कुछ यात्री इस बारे में बात ही नहीं करना चाहते। बस अड्डों पर मौजूद कुछ बस चालकों की भी इसपर अपनी अपनी राय है। कुछ के मुताबिक ऐसा नहीं है।

नाइट कर्फ्यू कोई कारण नहींआनंद विहार बस स्टैंड पर उन लोगों से भी इस मसले पर जानने की कोशिश की गई जो बिहार जाने वाली बसों के इंतजार में थे। आनंद विहार बस स्टैंड पर खड़े फुरकान अली दिल्ली से बिहार जाने वाली बसों की टिकट काटने का काम करते हैं। उन्होंने आईएएनएस को बताया, ‘हमारी 3 से 4 गाड़ियां बिहार निकलती है। अभी तक तो ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। जो भी यात्री बिहार जा रहे हैं, वो अपने व्यक्तिगत काम से या शादियों में शरीक होने जा रहे हैं। लेकिन नाइट कर्फ्यू से कोई जा रहा हो, ऐसा कोई हमें नहीं मिला।’

दिल्ली से बिहार खाली गाड़ियां जा रही हैं- बस मालिक रमेश त्यागी आनंद विहार बस स्टैंड पर बिहार जाने वाली बसें लगवाते हैं। उन्होंने बताया, ‘फिलहाल ऐसा नहीं है कि पिछली साल की तरह लोग पलायन कर रहें हों। ये बस अफवाह है। दिल्ली से बिहार खाली गाड़ियां जा रही हैं। रोजाना कुल 15 से 20 गाड़ियां जाती हैं, लेकिन अभी ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है। हालांकि लोगों में अब उतना डर नहीं है जो पहले था, यदि कोई व्यक्ति काम नहीं करेगा तो वह भूखा मर जाएगा।’

दिल्ली से अपने पर्सनल काम के लिए जा रहे लोगआनंद विहार बस स्टैंड पर बिहार जाने वाली बस में कार्यरत राकेश ने बताया, ‘नाइट कर्फ्यू से कोई फर्क नहीं पड़ा है। बिहार जाने वाले सवारियों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। लेकिन बिहार से दिल्ली आने वाले लोगों में बढ़ोतरी जरूर हुई है। दिल्ली से सिर्फ वही लोग जा रहे हैं जिनका खुद का कोई काम है या जिनके घर में शादियां हैं। यदि ऐसा होता तो इधर इतनी भीड़ होती कि पैर रखने की भी जगह नहीं होती।’

मन में है लॉकडाउन का डर- तनिष्ककेसी ट्रैवलर नामक कंपनी संचालक तनिष्क ने बताया कि लोगों में मानसिक तनाव है। उन्हें लग रहा है कि लॉक डाउन फिर से लग सकता है, इसलिए मन मे डर है। मुकेश सिंह ने कहा कि मौजूदा वक्त में और कम सवारी हो गई है। कुल 10 से 12 बसें निकलती है और उनमें भी सवारी कम है। दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के कारण लोग दिल्ली छोड़ कर अपने-अपने घर जा रहे हैं। ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। लोगों के अनुसार, ये बस एक अफवाह है।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.