कोराना की तेज रफ्तार, पीएम मोदी ने समीक्षा मीटिंग कर हालात कंट्रोल के लिए ये 5 मंत्र

कोराना की तेज रफ्तार, पीएम मोदी ने समीक्षा मीटिंग कर हालात कंट्रोल के लिए ये 5 मंत्र
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
देश में कोविड महामारी के दूसरे लहर के विकराल रूप लेने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि इससे बचाव के लिए पांच स्ट्रेटजी-टेस्टिंग, ट्रेसिंग, इलाज,कोविड एहतियात और टीकाकरण पर तुरंत प्रभावी रूप से अमल करना होगा। उन्होंने कहा है कि इन पांचों मोर्चे पर युद्धस्तर पर काम करने से ही रोग के पसरने पर रोका जा सकेगा।

कोरोना की दूसरी लहर, 93 हजार मामलेइसके तहत 6 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच देश में कोविड से बचने के लिए खास अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत सभी लोगों मास्क पहने,सार्वजनिक स्थलों पर किस तरह सैनिटाइज रखा जाय इन तमाम मुद्दों को लागू किया जाएगा। पीएम मोदी रविवार को काविड महमारी पर रोकथाम और इसके लिए टीकाकारण कार्यक्रम की हाई लेवल समीक्षा मीटिंग के दौरान यह बात कही। देश में दूसरी लहर के बीच हर दिन मिलने वाले कोविड केस की तादाद 93 हजार तक पहुंच गयी है।

पीएम मोदी ने केंद्रीय टीम भेजने के दिए निर्देशमीटिंग में पीएम मोदी ने बढ़ते केस के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधा से जुड़ी संसाधनों की मौजूदा स्थिति की भी समीक्षा की और सभी प्रभावित इलाकों में बेड की कमी नहो इसके लिए पहले से तैयारी करने को कहा। उन्होंने ऑक्सीजन,वेंटिलेटर आदि की भी पहले से व्यवस्था करने को कहा। पीएम ने महाराष्ट्र,छ्तीसगढ़ और पंजाब जैसे राज्यों में बढ़ते केस के मद्देनजर वहां केंद्रीय टीम को भेजने का निर्देश दिया। वहां हो रही मौत की तादाद पर भी चिंता जतायी गयी।

कड़े कदम उठाने के निर्देशउन्होंने राज्यों से उन इलाकों में कड़े कदम स्थानीय स्तर पर उठाने को कहा जहां केस अधिक संख्या में बढ़ रहे हैं। मीटिंग में पीएम मोदी के सामने कोविड की दूसरी लहर के बारे में एक प्रेजेंटेशन भी दिया और बताया गया कि हालात गंभीर हैं। इसमें जनकारी दी गयी कि 91 फीसदी नये केस 10 राज्यों से ही आ रहे हैं। पिछले 14 दिनों में महाराष्ठ्र से अकेले कुल केस का 57 फीसदी नये मामले आए हैं। इसके अलावा पंजाब और छत्तीसगढ़ में भी हालात ऐसे ही खराबहैं।

टीकाकरण पर दिया गया जोरमीटिंग में कहा गया कि दूसरे लहर के विकराल रूप लेने के पीछे कोविड से बचाव के प्रति एहतियात में कमी हो सकती है। मीटिंग में कोविड टीकाकरण की भी समीक्षा की गई और पीएम मोदी ने कहा कि टीका के उत्पदन क्षमता को बढ़ाने को कहा गया है। मीटिंग में पीएम मोदी के अलावा कैबिनेट सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी, हेल्थ सेक्रेटरी सहित कई सीनियर अधिकारी मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार अगले हफ्ते पीएम मोदी कोविड की हालात की समीक्षा के लिए सभी राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग कर सकते हैं।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.