रॉबर्ट वाड्रा को कोरोना, प्रियंका गांधी ने रद्द कर दिए चुनावी दौरे

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
कांग्रेस महासचिव वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इस कारण, प्रियंका ने भी एहतियातन खुद को आइसोलेट करते हुए असम और तमिलनाडु का प्रस्तावित चुनावी दौरा रद्द कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 टेस्ट में रॉबर्ट वाड्रा के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, हालांकि प्रियंका की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।

प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के संपर्क में आने के कारण उन्हें चुनावी दौरे रद्द करने पड़ रहे हैं। प्रियंका ने ट्विटर पर जारी वीडियो में कहा कि वो डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक अइसोलेशन में रहेंगी।

ध्यान रहे कि मार्च महीने के दूसरे सप्ताह से देशभर में कोविड-19 महामारी का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है। शुक्रवार को भी देश में 81,466 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,23,03,131 हो गई है। 469 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,63,396 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,14,696 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,15,25,039 है।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.