राहुल गांधी की साख दांव पर, वायनाड की सभी सात सीटें जीतना बना प्रतिष्ठा का सवाल
सात विधानसभा क्षेत्र तीन जिलों में फैले हुए हैं। इनमें वायनाड (कलपेट्टा, मनथावड़ी और सुल्तान बैटरी), मलप्पुरम (वांडूर, निलांबुर और एरनाडु) और कोझीकोड (थिरुवमबड़ी) शामिल हैं। 140 सदस्यीय केरल विधानसभा के चुनाव 6 अप्रैल को होने हैं। 2016 के विधानसभा चुनावों में यहां की चार सीटें वामपंथी और तीन कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के पास गई थीं।
कांग्रेस ने घोषणापत्र में किए ये वादे
कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ ने राज्य में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणपत्र ‘पीपुल्स मेनिफेस्टो’ जारी किया है। घोषणा-पत्र में सभी सफेद कार्ड धारकों को पांच किलो मुफ्त चावल देने और गरीबों के लिए पांच लाख मकान बनाने का वादा किया गया है। यूडीएफ ने सबरीमला के भगवान अयप्पा मंदिर की परंपराओं की रक्षा के लिए एक विशेष कानून बनाने और राजस्थान की तर्ज पर शांति और सौहार्द विभाग बनाने का भी जनता से वादा किया है।
साभार : नवभारत टाइम्स