'ऑपरेशन कमल' पर येदियुरप्पा को झटका, कर्नाटक हाईकोर्ट ने जांच को दी मंजूरी

'ऑपरेशन कमल' पर येदियुरप्पा को झटका, कर्नाटक हाईकोर्ट ने जांच को दी मंजूरी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

बेंगलुरु
कर्नाटक के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता के लिए बुरी खबर है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने ” मामले में जांच की मंजूरी दे दी है। दरअसल इस मामले में जेडीएस के नेता नगन गौड़ा के बेटे शरण गौड़ा ने एफआईआर दर्ज कराई थी। बुधवार को कर्नाटक हाई कोर्ट ने एफआईआर को रद्द करने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है।

दरअसल कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का एक कथित वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह हुबली में बीजेपी की कोर कमिटी को संबोधित करते हुए नजर आ रहे थे। कथित तौर पर उन्हें यह कहते हुए सुना गया था कि बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं, जिसमें भी शामिल थे, उनके निर्देश पर राज्य में ‘ऑपरेशन कमल’ चलाया गया था।

येदियुरप्पा ने दी थी ये सफाई
इस दौरान हैरान करने वाली बात यह भी थी कि इस वीडियो में सिर्फ ऑडियो कैप्चर हुआ है, इसमें सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नहीं दिख रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने तमाम आरोपों पर कहा था कि जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया था, वे गठबंधन सरकार के कार्यकाल से नाखुश थे। इसी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया था।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.