रक्षा मंत्रालय ने 1,300 लड़ाकू वाहनों की खरीद के लिए महिंद्रा डिफेंस से फाइनल की डील, भारतीय सेना को मिलेगी ताकत

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नयी दिल्ली
रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसने महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड (एमडीएसएल) के साथ 1,056 करोड़ रुपये की लागत से भारतीय सेना के लिए 1,300 हल्के लड़ाकू वाहनों की खरीद के लिए एक अनुबंध को अंतिम रूप दे दिया है।वाहनों को शामिल करने का काम चार साल में पूरा करने की योजना है।

1300 हल्के लड़ाकू विमान मंत्रालय ने कहा, ‘रक्षा मंत्रालय ने ‘मेक इन इंडिया’ को और बढ़ावा देते हुए भारतीय सेना के लिए 1,300 हल्के विशेषज्ञ वाहनों की आपूर्ति के लिए एमडीएसएल के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।’ उसने एक बयान में कहा, ‘लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल एक आधुनिक लड़ाकू वाहन है और इसे मीडियम मशीनगन्स, ऑटोमैटिक ग्रेनेड लॉन्चर्स के साथ-साथ एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों की ढुलाई के लिए विभिन्न लड़ाकू इकाइयों के लिए अधिकृत किया जाएगा ।’

यह रक्षा उद्योग की स्वदेशी विनिर्माण क्षमताओं को प्रदर्शित करने वाली एक प्रमुख परियोजना है और सरकार के ‘ अभियान’ और ‘मेक इन इंडिया’ पहल में एक और मील का पत्थर साबित होगी।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.