Coronavirus Update: कोरोना की बढ़ती रफ्तार, आप सासंद ने अनिश्चितकाल तक संसद सत्र स्थगित करने का अनुरोध किया

Coronavirus Update: कोरोना की बढ़ती रफ्तार, आप सासंद ने अनिश्चितकाल तक संसद सत्र स्थगित करने का अनुरोध किया
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नयी दिल्ली
आप सांसद एन. डी. गुप्ता ने राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू को रविवार को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए संसद सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया जाए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद सांसद ने यह अनुरोध किया है।

‘संसद सत्र स्थगित किया जाए’ गुप्ता ने पत्र में लिखा है, ‘आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूं कि देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और ये फिर से अपने चरम पर पहुंचने वाले हैं, ऐसे में अनुरोध है कि माननीय सदस्यों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर संसद सत्र स्थगित कर दिया जाए।’

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें एम्स कोविड केंद्र में भर्ती कराया गया है। एम्स ने बताया कि बिड़ला की हालत स्थिर है और उनके अहम अंग सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं। बिड़ला 19 मार्च को संक्रमित पाए गए। अगले दिन उन्हें एम्स में निगरानी के लिए भर्ती कराया गया।संसद सत्र आठ अप्रैल को समाप्त होना है।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.