PM मोदी की मां हीरा बा, महाराष्ट्र के सीएम और प. बंगाल के राज्यपाल ने लगवाया कोरोना का टीका

PM मोदी की मां हीरा बा, महाराष्ट्र के सीएम और प. बंगाल के राज्यपाल ने लगवाया कोरोना का टीका
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बा ने गुरुवार को कोविड-19 रोधी टीका लगवाया। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की और सभी से टीके के लिए पात्र लोगों के टीकाकरण में मदद करने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने जानकारी दे की यह अपील
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह जानकारी साझा करते हुए मुझे खुशी हो रही है मेरी मां ने आज कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे सभी पात्र लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें और उनकी सहयता करें।’’ हीरा बा गुजरात में रहती हैं।

ठाकरे और धनखड़ ने भी लगवाया टीका
आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी कोरोना का टीका लगवाया है। ठाकरे ने मुंबई के जेजे अस्पताल जबकि धनखड़ ने कोलकाता के कमांड हॉस्पिटल में वैक्सीन की पहली डोज ली।

आज ही दिन महामारी घोषित हुआ था कोरोना
ध्यान रहे कि पिछले वर्ष आज ही के दिन 11 मार्च को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित किया था। सालभर बाद भारत में कोरोना फिर से डराने लगा है। देश में फरवरी के मुकाबले मार्च महीने में नए दोगुने की संख्या में नए कोरोना केस आने लगे। बुधवार को पूरे दिन कुल 22,854 नए कोविड मामलों का पता चला जबकि इस महामारी से और 126 लोगों की मौत हो गई।

अब देश में कुल कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 1,12,85,561 हो गई है जबकि इस महामारी ने अब तक भारत में 1,58,189 जिंदगियां लील ली हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि अभी देश में कुल 1,89,226 ऐक्टिव कोरोना केस हैं जबकि इलाज के बाद ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 1,09,38,146 है।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.