अमृतसरः 169 दिन बाद रेलवे ट्रैक से हटे किसान, कृषि कानूनों के खिलाफ खत्म किया धरना, ये बताया कारण

अमृतसरः 169 दिन बाद रेलवे ट्रैक से हटे किसान, कृषि कानूनों के खिलाफ खत्म किया धरना, ये बताया कारण
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

अमृतसर
पंजाब के अमृतसर में केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ रेल पटरियों पर धरना दे रहे किसानों के एक समूह ने 169 दिनों के बाद गुरुवार को अपना आंदोलन समाप्त कर दिया। किसानों ने कहा कि रेलगाड़ियों का परिचालन स्थगित होने से उन्हें और व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा था, जिस वजह से उन्होंने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है।

‘किसान मजदूर संघर्ष समिति’ के नेता सविंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने सभी प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के साथ बैठक के बाद अमृतसर-दिल्ली मार्ग पर देवीदासपुरा में रेल जाम खत्म करने का निर्णय किया। जंडियाला स्टेशन के पास देवीदासपुरा, अमृतसर रेलवे स्टेशन से करीब 25 किलोमीटर दूर है। उन्होंने कहा, ‘किसान केवल यात्री गाड़ियों को रोक रहे थे, लेकिन केंद्र ने मालगाड़ियों को भी रोकने का फैसला किया जिससे किसानों, व्यवसायियों और उद्योगपतियों को काफी नुकसान हुआ।’

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में किसानों ने सर्वसम्मति से यहां आंदोलन समाप्त करने का फैसला किया। अधिकारियों ने कहा कि किसानों के यहां आंदोलन समाप्त करने के साथ ही रेलगाड़ियों की सामान्य आवाजाही कुछ दिनों में शुरू कर दी जाएगी।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.