संदेहों पर लगा पूर्ण विराम, पीएम मोदी, शाह सहित इन दिग्गजों ने लगवाया टीका

संदेहों पर लगा पूर्ण विराम, पीएम मोदी, शाह सहित इन दिग्गजों ने लगवाया टीका
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

वैक्सीन आने के बाद इसमे तमाम तरह के सवाल उठाए जा रहे थे। वहीं राजनैतिक पार्टियां भी वैक्सीन को लेकर सहमत नहीं थी। विपक्षी पार्टियों का कहना था कि सबसे पहले पीएम मोदी को टीका लगवाना चाहिए उसके बाद बाकी जनता को टीका लगाना चाहिए। आज पीएम मोदी ने दिल्ली एम्स स्थिति टीकाकरण केंद्र में टीका लगवा लिया।

आज से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत हो चुकी है। सरकार ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के वो लोग, जिन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी के चलते कोरोनावयारस लगने का ज्यादा खतरा है उनके लिए वैक्सीन लगाने के शुरुआत हो चुकी है।

Covid 19 Vaccination: संदेहों पर लगा पूर्ण विराम, पीएम मोदी, शाह सहित इन दिग्गजों ने लगवाया टीका

वैक्सीन आने के बाद इसमे तमाम तरह के सवाल उठाए जा रहे थे। वहीं राजनैतिक पार्टियां भी वैक्सीन को लेकर सहमत नहीं थी। विपक्षी पार्टियों का कहना था कि सबसे पहले पीएम मोदी को टीका लगवाना चाहिए उसके बाद बाकी जनता को टीका लगाना चाहिए। आज पीएम मोदी ने दिल्ली एम्स स्थिति टीकाकरण केंद्र में टीका लगवा लिया।

पहले मोदी फिर शाह ने लगवाया टीका
पहले मोदी फिर शाह ने लगवाया टीका

गृह मंत्री अमित शाह ने भी आज टीका लगवाया। देशभर में कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण के पहले ही दिन पीएम मोदी ने आगे आकर सबसे पहले वैक्सीन लगवाई। उनके बाद अब गृहमंत्री अमित शाह ने भी कोरोना का टीका लगवाया है। अगस्त में गृहमंत्री अमित शाह कोरोना वायरस पॉजिटिव भी आए थे।

टीका लगवाने के बाद सिस्टर से बोले पीएम मोदी- वडक्कम
टीका लगवाने के बाद सिस्टर से बोले पीएम मोदी- वडक्कम

पीएम मोदी ने आज दिल्ली एम्स में कोवैक्सीन का टीका लगवा लिया है। टीका लगाने के बाद उनको आधे घंटे तक निगरानी में रखा गया। आधे घंटे बाद पीएम मोदी से चले गए। पीएम मोदी का टीका लगवाना सियासी तौर पर भी चर्चा का विषय बन गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कोविड-19 का टीका लगवाने के दौरान मौजूद नर्सों से मजाक में पूछा कि कहीं उनका इरादा मोटी सूई लगाने का तो नहीं है क्योंकि नेताओं के बारे में कहा जाता है कि उनकी चमड़ी मोटी होती है।

वेंकैया नायडू ने लगवाया टीका, लोगों से की ये अपील
वेंकैया नायडू ने लगवाया टीका, लोगों से की ये अपील

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venakaih Naidu) ने भी चेन्नई में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई और लोगों से आगे आकर वैक्सीन लगाने की अपील की। उपराष्ट्रपति ने अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘मैंने आज चेन्नई के सरकारी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। मैं 28 दिनों के बाद दूसरा डोज भी लगवाऊंगा। मैं सभी योग्य लोगों से अपील करता हूं कि वे सक्रिय रूप से टीका लगवाएं और कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में हिस्सा लें।’

विदेश मंत्री ने लगवाया टीका
विदेश मंत्री ने लगवाया टीका

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी आज टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि अब मैं सेफ हूं और बाहर यात्रा कर सकता हूं। बतौर विदेश मंत्री एस जयशंकर को दुनिया के कई देशों मे जाना पड़ता है।

नेपाल आर्मी चीफ ने लिया भारतीय टीका
नेपाल आर्मी चीफ ने लिया भारतीय टीका

नेपाल के सेनाध्यक्ष पूर्ण चंद्र थापा ने मेड इन इंडिया वैक्सीन की अपनी पहली खुराक प्राप्त की।

वैक्सीन लगवाकर बोले सीएम नीतीश, बोले- कोरोना से मुक्ति मिलेगी
वैक्सीन लगवाकर बोले सीएम नीतीश, बोले- कोरोना से मुक्ति मिलेगी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। नीतीश कुमार ने पटना के IGIMS में वैक्सीन लगवाने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे टीका लगवाकर खुशी हुई। मुझे भरोसा है कि लोग आगे आकर वैक्सीन लगवाएंगे। अब कोरोना वायरस से मुक्ति मिलेगी।अपने देश में जो भी रिसर्च हुआ है, वह गर्व करने वाली बात है।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.