मणिपुर: घुटने पर बैठे बच्चों ने किया CM का स्वागत! लोगों ने पूछा- मुगल बादशाह हैं क्या?

मणिपुर: घुटने पर बैठे बच्चों ने किया CM का स्वागत! लोगों ने पूछा- मुगल बादशाह हैं क्या?
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

इम्फाल
() के () एक तस्वीर को लेकर विवादों में घिर गए हैं। गुरुवार को वह ड्रग्स के खिलाफ एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। हालांकि ‘वॉर ऑन ड्रग्स’ नाम के इस कार्यक्रम की एक तस्वीर ने लोगों की त्योरियां चढ़ा दी हैं।

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने गुरुवार को अपने पर्सनल फेसबुक अकाउंट से एक फोटो शेयर की जिसमें उनका स्वागत करने के लिए स्कूली बच्चे घुटने के बल सिर झुकाए बैठे हैं। मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘मैं मणिपुरी लोगों की संस्कृति और परंपराएं देखकर गौरवान्वित हूं। क्या गजब का अनुशासन है।’

‘थाइलैंड के राजा बन जाएं, हर चीज की एक सीमा होती है’हालांकि लोगों को यह ‘रिवाज’ कुछ खास पसंद नहीं आया। लोगों ने इस तस्वीर पर कॉमेंट करते हुए लिखा कि अगर आपको ऐसे रिवाज निभाते लोगों को देखना है तो आप आदरपूर्वक थाइलैंड चले जाएं और वहां के राजा बन जाएं। हर चीज की एक सीमा होती है। आप रेड कार्पेट पर चल रहे हैं और बच्चे उससे दूर गंदी जगह में घुटने के बल सिर झुकाए बैठे हैं। शर्मनाक!

लोगों ने की अपील, ऐसे कल्चर को तुरंत खत्म करिए
एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या आपको सचमुच इन बच्चों को अपने आगे झुका हुआ देखकर अच्छा लग रहा है। आपको शायद ये कल्चर पसंद आए, मगर भगवान को इससे नफरत है। इस कल्चर को तुरंत खत्म करिए। ये बच्चे आपके सामने झुकने के लिए शायद इसलिए तैयार हुए होंगे क्योंकि उनमें अपने टीचर या मां-बाप को जवाब दे पाने की हिम्मत नहीं है, मगर आप समझदार हैं।

मामले पर मुख्यमंत्री ने साधी चुप्पी
हालांकि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के समर्थक उनका बचाव कर रहे हैं। उनके समर्थकों ने अब मुख्यमंत्री की ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह बुजुर्गों का सम्मान कर रहे हैं। पूरे विवाद पर अभी मुख्यमंत्री या उनके ऑफिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.