टाटा स्टील ने सरकार को लगाई 4700 करोड़ की चपत

टाटा स्टील ने सरकार को लगाई 4700 करोड़ की चपत
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
रांची। देश की दिग्गज इस्पात निर्माता कंपनी टाटा स्टील ने लीज शर्तों को ताक पर रख राज्य सरकार को तगड़ी चपत लगाई है। टाटा स्टील के अलावा एक अन्य सार्वजनिक उपक्रम की कंपनी डीवीसी ने भी कुछ ऐसा ही कारनामा कर सरकार को राजस्व का झटका दिया है। भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक के राजस्व प्रतिवेदन में यह खुलासा हुआ है। गुरुवार को मीडिया से मुखातिब महालेखाकार ऑडिट सी नेदुनचेजियान और उपमहालेखाकार ने सीएजी रिपोर्ट के अंश मीडिया से साझा किए।
सीएजी की रिपोर्ट की मानें तो लीज की जमीन से संबंधित तमाम नियमों को ताक पर रख टाटा स्टील और डीवीसी ने सरकार को राजस्व का खासा नुकसान पहुंचाया है। टाटा स्टील के पैतरों में उलझ सरकार को 4700 करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ है जबकि डीवीसी ने इसी कारनामे के तहत 30 करोड़ के राजस्व का झटका दिया है। रिपोर्ट में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की बात भी सामने आई है।
सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर बस गईं बस्तियां
टाटा लीज कार्यालय के भू-अभिलेखों और बंदोबस्ती कार्यालय जमशेदपुर द्वारा मुहैया कराई गई विवरणी की नमूना जांच में उजागर हुआ कि सरकार ने टिस्को को अतिक्रमण मुक्त 12,708.59 एकड़ भूमि 40 वर्ष के लिए जनवरी 1956 में लीज पर दी थी जिसकी अवधि दिसंबर 1995 में समाप्त हो गई। पट्टा समाप्ति के पूर्व टिस्को ने 30 वर्ष की अवधि के लिए मात्र 10,852.27 एकड़ के पट्टे के लिए आवेदन किया और पूर्व के पट्टे से 1786.89 एकड़ (86 बस्ती) के क्षेत्र को अलग करने का आग्रह किया। यह 1786.89 एकड़ भूमि पूर्णतया अतिक्रमित थी जिसमें 1,111.04 एकड़ भूमि पर 17,986 भवन बने हुए थे। सीएजी ने पाया कि अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए। विभाग ने पट्टाकृत भूमि के अनुश्रवण में लापरवाही बरती जिससे 1996-97 से लेकर 2014-15 की अवधि के दौरान 220.04 करोड़ के राजस्व ही हानि हुई।
सीएजी ने यह भी पाया कि टाटा स्टील ने लीज क्षेत्र 10,852 एकड़ में से 144.33 एकड़ भूमि 59 संस्थाओं जिसमें एक्सएलआरआइ, टाटा राबिन्स, फाच्र्यून होटल, टाटा ब्लू स्कोप भी शामिल हैं, को सबलीज पर दे दी। सरकार ने ऐसे उप पट्टे की भूमि पर सलामी व लगान का राज्यादेश जारी किया। सबलीज धारकों को अधिकार हस्तगत कर दिया गया और टाटा स्टील द्वारा सुपुर्दगी का प्रणाम भी निर्गत कर दिया गया लेकिन सलामी, लगान और उपकर के रूप में 195.31 करोड़ के राजस्व की वसूली नहीं की गई।
(साभार : दैनिक जागरण )
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.