J&K: MHA ने जारी किए आंकड़े, आतंकी हमलों में रेकॉर्ड कमी, सीजफायर उल्लंघन डेढ़ गुना बढ़ा

J&K: MHA ने जारी किए आंकड़े, आतंकी हमलों में रेकॉर्ड कमी, सीजफायर उल्लंघन डेढ़ गुना बढ़ा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

श्रीनगर ने मंगलवार को में और एलओसी पार से की घटनाओं से जुड़े पिछले तीन वर्षों के आंकड़े जारी किए। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल राज्य में जहां आतंकी घटनाओं में भारी कमी आई है, तो वहीं सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में बेतहाशा इजाफा देखा गया है।

पिछले साल की तुलना में कम हुईं आतंकी घटनाएं
गृह मंत्रालय ने संसद को बताया कि 2020 में राज्य में 244 आतंकी घटनाएं दर्ज की गईं जिनमें 37 नागरिकों की जान गई और 62 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए। जबकि 2019 में इससे दोगुनी करीब 594 आतंकी घटनाएं दर्ज की गई थीं। 2019 में आतंकी घटनाओं में 39 नागरिकों और 80 सुरक्षाकर्मियों की जान गई थी।

डेढ़ गुना बढ़ीं सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं
सबसे चिंताजनक आंकड़े सीजफायर उल्लंघन से जुड़े हैं। साल 2020 में सीमापार से सीजफायर उल्लंघन की 5133 घटनाएं दर्ज की गईं। इन घटनाओं में 22 नागरिकों की जान गई तो 24 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए। 2019 में सीजफायर उल्लंघन की 3479 घटनाएं दर्ज की गई थीं। इनमें 18 नागरिकों की मौत हुई थी और 19 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए थे।


जून 2020 से अब तक 266 मोबाइल ऐप्स ब्लॉक

गृहमंत्रालय ने संसद को बताया कि जून 2020 (गलवान मामले के बाद) से लेकर अब तक 266 मोबाइल ऐप्स को सुरक्षा की दृष्टि से आईटी ऐक्ट की धारा 66ए के तहत ब्लॉक किया गया है।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.