संसद की कैंटीन में अब 100 रुपये में शाकाहारी और 700 रुपये में मांसाहारी बुफे मिलेगा

संसद की कैंटीन में अब 100 रुपये में शाकाहारी और 700 रुपये में मांसाहारी बुफे मिलेगा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
संसद की कैंटीन में अब सांसदों, कर्मचारियों एवं अन्य को भोजन की अधिक कीमत चुकानी होगी। नयी कीमत सूची के तहत अब संसद की कैंटीन में 100 रुपए की शाकाहारी थाली और 700 रुपए में मांसाहारी बुफे मिलेगा। हाल में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की कैंटीन से भोजन पर सब्सिडी खत्म करने के बारे में घोषणा की थी।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया था कि संसद की कैंटीन को अब उत्तर रेलवे के बदले भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) चलाएगा। लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी कैंटीन में परोसी जाने वाली खाद्य सामग्रियों की कीमतों की सूची के अनुसार, 27 जनवरी से यहां 58 फूड आइटम उपलब्ध रहेंगे इसमें शाकाहारी और मांसाहारी दोनों हैं। अब बुफे लंच 700 रुपए में मिला करेगा।

अब शाकाहारी बिरयानी की कीमत 50 है, वहीं चिकन बिरयानी की एक प्लेट की कीमत 100 रुपए होगी। शाकाहारी भोजन थाली अब 100 रूपये तथा चिकन करी 75 रूपये तथा मटन बिरयानी 150 रूपये में मिलेगी।

पहले एक प्लेट चिकन करी 50 रूपये में, चिकन बिरयानी 65 रूपये, शाकाहारी थाली 35 रूपये, सलाद 9 रूपये और चपाती 2 रूपये में मिलती थी। नयी दरों के अनुसार, बुफे (मांसाहारी) 700 रूपये और बुफे (शाकाहारी) 500 रूपये और मिनी थाली शाकाहारी 50 रूपये में मिलेगी।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.