राम मंदिर: खत्म हुआ इंतजार, 7 माह के मंथन के बाद नींव खुदाई का श्रीगणेश

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

संजीव आजाद,
अयोध्या
अयोध्या में भव्य राममंदिर ( Ayodhya) निर्माण राह देख रहे रामभक्तों का इंतजार होने वाला है। राममंदिर निर्माण के लिए नींव की खुदाई का काम शुरू हो चुका है। उम्मीद है कि फरवरी माह से पत्थरों को लगाये जाने का काम शुरू हो जाएगा।

फरवरी माह से पत्थरों को लगाये जाने की उम्मीद श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय के अनुसार मंदिर की मजबूती और दीर्घायु को ध्यान में रखते हुये इंजीनियरों ने नींव की बेस्ट डिजाइन तैयार कर ली है। उन्होंने बताया कि नींव की डिजाइन फाइनल होने के बाद अब नींव की खुदाई काम शुरू होने में करीब सात महीने बाद सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि अब उम्मीद जगी है फरवरी महीने से पत्थरों को लगाये जाने का काम तेज हो चलेगा।

नींव में पिलर्स की जगह होगा पत्थरों का इस्तेमाल बता दें कि अयोध्या में भव्य राममंदिर की मजबूती को लेकर ट्रस्ट की ओर से कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं, जिसमें विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया है। मंदिर निर्माण की नींव के लिये कई बार परीक्षण हुआ। इसमें वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने बताया था कि जमीन के नीचे भुरभुरी बालू और पानी होने के कारण सीमेंट के पिलर्स का इस्तेमाल उचित नहीं है। ऐसे में प्राचीन पद्धति से पत्थरों का इस्तेमाल किया जाना ज्यादा उचित होगा।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.