गुजरात : सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बने PM मोदी, गृह मंत्री ने दी बधाई
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को का अध्यक्ष बनाया गया है। ट्रस्ट के सचिव पी के लाहेरी ने कहा, ‘‘ सोमनाथ मंदिर न्यास के न्यासियों में एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज न्यासियों की डिजिटल बैठक के दौरान नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया।’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को का अध्यक्ष बनाया गया है। ट्रस्ट के सचिव पी के लाहेरी ने कहा, ‘‘ सोमनाथ मंदिर न्यास के न्यासियों में एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज न्यासियों की डिजिटल बैठक के दौरान नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री को ट्रस्ट का अध्यक्ष नियुक्त करन का निर्णय ऑनलाइन बैठक के दौरान सभी ट्रस्टियों की ओर से सर्वसम्मति से लिया गया। ’’ ट्रस्ट के अन्य सदस्य भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के विद्वान जे डी परमार और व्यापारी हर्षवर्द्धन नियोतिया हैं। पिछले साल अक्टूबर में ट्रस्ट के निवर्तमान अध्यक्ष गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन के बाद सोमनाथ न्याय के अध्यक्ष का पद रिक्त था।
गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी जी को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बनने पर हृदयपूर्वक बधाई देता हूँ। सोमनाथ तीर्थ क्षेत्र के विकास के प्रति मोदी जी का समर्पण अद्भुत रहा है।मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी की अध्यक्षता में ट्रस्ट, सोमनाथ मंदिर की गरिमा को और बढ़ाएगा।
साभार : नवभारत टाइम्स